Nojoto: Largest Storytelling Platform

White वक्त का एक दौर गुजरे वक्त के साथ, तड़प बन

White 
वक्त का एक दौर
 गुजरे वक्त के साथ, तड़प बन
आंखो में खलते है
कुछ किस्से ,कुछ कहानी
हमेशा अधूरे से लगते है
और वो किस्से,तड़प 
 मजबूरी बनकर रह जाते है
जीवन के हर हिस्से में जो
एहसास गहरे भरते है
कितनी कहानियां लिखी होती है उस दौर के बाद
उसके एहसास बिना 
उन कहानियों के किस्से भी अधूरे लगते है
कुछ किस्से,कुछ कहानी
हमेशा अधूरे से लगते है
गुजरे वक्त के साथ तड़प बन
आंखो में खलते है

©Neha Bhargava (karishma)
  #precius memory of life Nisha Bhargava |di√y∆| Rohit Bhargava (Monty)