Nojoto: Largest Storytelling Platform

सितारा आसमान का चाँद आज अकेला बैठा है भीड़ है हजा

सितारा आसमान का  चाँद  आज अकेला बैठा है
भीड़ है हजारों की तादात में आसमान ओर जमीन पर
फिर भी देखो, इस जहां में हर एक चाँद अकेला बैठा है

केसी कहानी है ये जमाने की
अब ये दौर अपना सा पर थोड़ा बेगाना लग रहा है
हर कदम को उठाते हुए थोड़ा सा डर लग रहा है
और चल रही हूँ फिर भी इस जहां में
पर इस जहां में ये मन अकेला लग रहा है

जिंदगी का ये सफर देखो तो
सोनम को फिर एक बार अकेला लग रहा है
केसी रीत है ये जिंदगी की गौर से देखो हर इंसान यहां अकेला दिख रहा है।।

©Sonam Sharma #WForWriters#Neer#Sonamjain#NoJoTo Niraj Chauhan Aimming gamers Shahkar Bhardwaj Prajapati Amy The poetry TAUQEER KAZI
सितारा आसमान का  चाँद  आज अकेला बैठा है
भीड़ है हजारों की तादात में आसमान ओर जमीन पर
फिर भी देखो, इस जहां में हर एक चाँद अकेला बैठा है

केसी कहानी है ये जमाने की
अब ये दौर अपना सा पर थोड़ा बेगाना लग रहा है
हर कदम को उठाते हुए थोड़ा सा डर लग रहा है
और चल रही हूँ फिर भी इस जहां में
पर इस जहां में ये मन अकेला लग रहा है

जिंदगी का ये सफर देखो तो
सोनम को फिर एक बार अकेला लग रहा है
केसी रीत है ये जिंदगी की गौर से देखो हर इंसान यहां अकेला दिख रहा है।।

©Sonam Sharma #WForWriters#Neer#Sonamjain#NoJoTo Niraj Chauhan Aimming gamers Shahkar Bhardwaj Prajapati Amy The poetry TAUQEER KAZI
sonamsharma7418

Sonam Sharma

Bronze Star
New Creator