Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरे पास अनुभवों का खज़ाना तो हैं पर बीते हुवे लम्

मेरे पास अनुभवों का खज़ाना तो हैं
पर बीते हुवे लम्हों का तराना नहीं
कभी मुझमें भी ईश्वर प्रदत्त तेज़ था
इस बात को समझता ज़माना नहीं
मेरे पास.....
देखते देखते ये वक्त बेवफा हो गया 
कैसे साबित करूं कि ये फसाना नहीं
तमाम संयोगों की गवाही दे सकता हूं
पर कोई मिला न्याय का दीवाना नहीं
मेरे पास.....
दर्द भावों के तलहटी में मचाता है तांडव
चश्म गीला तो है पर अभी सयाना नहीं
अभी अभी मिले हैं उनसे पहचान नई है
लगता है "सूर्य" को अभी तक जाना नहीं
मेरे पास.....

©R K Mishra " सूर्य "
  #मेरेपास  Lalit Saxena Sunita Pathania Sethi Ji Puja Udeshi Babita Kumari