Nojoto: Largest Storytelling Platform

મારું ગામડું छंद जलहरण घनाक्षरी गाँव गाँव की ये

મારું ગામડું छंद
जलहरण घनाक्षरी

गाँव

गाँव की ये रीत देखो, प्रेम और प्रीत देखो
छाँव और धूप देखो, शहर के नारी - नर। 

लोग हैं गरीब पर, तेज उनका प्रखर, 
लड़ते हैं वो भी पर, प्रेम  उनका अमर। 

खुले मे वो बसते हैं, छप्पर में रहते हैं, 
कष्ट सदा सहते हैं, किसको है ये खबर। 

सुलभ चिकित्सा मिले, समुचित शिक्षा मिले
सुविधा सभी जो मिले, गाँव भी लगे शहर।

©Madhusudan Shrivastava गाँव - जलहरण घनाक्षरी छंद
एक प्रयास

#village
મારું ગામડું छंद
जलहरण घनाक्षरी

गाँव

गाँव की ये रीत देखो, प्रेम और प्रीत देखो
छाँव और धूप देखो, शहर के नारी - नर। 

लोग हैं गरीब पर, तेज उनका प्रखर, 
लड़ते हैं वो भी पर, प्रेम  उनका अमर। 

खुले मे वो बसते हैं, छप्पर में रहते हैं, 
कष्ट सदा सहते हैं, किसको है ये खबर। 

सुलभ चिकित्सा मिले, समुचित शिक्षा मिले
सुविधा सभी जो मिले, गाँव भी लगे शहर।

©Madhusudan Shrivastava गाँव - जलहरण घनाक्षरी छंद
एक प्रयास

#village