Nojoto: Largest Storytelling Platform

इस रंग बदलती दुनिया के चेहरे हज़ार । भांति _भांति

इस रंग बदलती दुनिया के चेहरे हज़ार ।
भांति _भांति रूप लिए करते हैं व्यवहार।
भरोसा उठ गया है रिश्तों  से,
दिखावट का रह गया है बस संसार।
बेवफाई के इस दौर में वफा का इंतजार ।
सच्चा नहीं बस मिलावट का है प्यार ,
किसी से कितना मिलेगा फायदा ,
बस इसी बात का है हर कोई तलबगार ।

रश्मि वत्स

©Rashmi Vats #रंग बदलती दुनिया

#Dark
इस रंग बदलती दुनिया के चेहरे हज़ार ।
भांति _भांति रूप लिए करते हैं व्यवहार।
भरोसा उठ गया है रिश्तों  से,
दिखावट का रह गया है बस संसार।
बेवफाई के इस दौर में वफा का इंतजार ।
सच्चा नहीं बस मिलावट का है प्यार ,
किसी से कितना मिलेगा फायदा ,
बस इसी बात का है हर कोई तलबगार ।

रश्मि वत्स

©Rashmi Vats #रंग बदलती दुनिया

#Dark
nojotouser8393422724

Rashmi Vats

New Creator