Nojoto: Largest Storytelling Platform

जानते भी हो ज़ब्त का मतलब? वो जो तुमको देख कर भी,

जानते भी हो ज़ब्त का मतलब?
वो जो तुमको देख कर भी, हम होश में रहते हैं ना
मेरी जान.. उसे ही *ज़ब्त कहते हैं
वो जो तेरी नटखट बातें सुनकर.. भी
हम तुमको बाहों में नही भर लेते हैं ना
मेरी जान.. बस उसी को *ज़ब्त कहते हैं
वो जो पढ़ कर तेरी आंखो को 
हम शरमा के, मुस्का के, खुद में सिमट जाते है
हां जान.. उसी को *ज़ब्त कहते हैं
वो जो तन्हा-तन्हा छोड़ कर जब, तुम मुझको चले जाते हो, 
और हम हस्ते मुस्कुराते हैं ना
हां हां.. बस उसी को *ज़ब्त कहते हैं
वो जो देख कर तुमको, किसी और के संग..घुलते मिलते
फिर भी तेरे खुश होने की दुआ मांगते हैं
सुनो.... सही समझे जान...बस उसी को *ज़ब्त कहते हैं

ज़ब्त = सहन, सब्र, self-control #feelings #self-control #ishq #chahat
जानते भी हो ज़ब्त का मतलब?
वो जो तुमको देख कर भी, हम होश में रहते हैं ना
मेरी जान.. उसे ही *ज़ब्त कहते हैं
वो जो तेरी नटखट बातें सुनकर.. भी
हम तुमको बाहों में नही भर लेते हैं ना
मेरी जान.. बस उसी को *ज़ब्त कहते हैं
वो जो पढ़ कर तेरी आंखो को 
हम शरमा के, मुस्का के, खुद में सिमट जाते है
हां जान.. उसी को *ज़ब्त कहते हैं
वो जो तन्हा-तन्हा छोड़ कर जब, तुम मुझको चले जाते हो, 
और हम हस्ते मुस्कुराते हैं ना
हां हां.. बस उसी को *ज़ब्त कहते हैं
वो जो देख कर तुमको, किसी और के संग..घुलते मिलते
फिर भी तेरे खुश होने की दुआ मांगते हैं
सुनो.... सही समझे जान...बस उसी को *ज़ब्त कहते हैं

ज़ब्त = सहन, सब्र, self-control #feelings #self-control #ishq #chahat
preet6062614283912

Preet💕

New Creator