Nojoto: Largest Storytelling Platform

उत्तर चाहे छोटा हो पर प्रश्न तो प्रत्येक बङा है ।

 उत्तर चाहे छोटा हो पर
प्रश्न तो प्रत्येक बङा है ।
कहना कुछ भी सरल सा 
किंतु पालन कुछ कङा है।
माना जीवन मे बहुत कुछ 
भावनाओं से जुङा है ।
वाद इतना बुरा नही, 
अतिवाद से खतरा बहुत है ।
कलम का शूरवीर वही जो,
 सही बात धर अङा  है ।।
पुष्पेन्द्र पंकज

©Pushpendra Pankaj
  सहज चेतावनी

सहज चेतावनी #कविता

234 Views