Nojoto: Largest Storytelling Platform

उठा के निगाहों ने जैसे ना देखा कुछ आसमां से आगे उ

उठा के निगाहों ने जैसे ना देखा कुछ आसमां से आगे 
उसी तरह कुछ नजर ना आया, मुझे तेरे घर से आगे
आँखों में आँखें डालकर मुस्करा दिया आपने 
अब कुछ नही देखना मुझे इस हँसी से आगे

तुम्ही मेरी मंजिल हो, तुम्ही खुशी हो 
कही भी नही जाना मुझे,अब इस मुकाम से आगे
किसकी बात करते हो, बहुत बड़ी है ये दुनियां 
पर इक ऐसी दुनियां है प्यार की, कुछ नहीं है वहां से आगे
 ढूंढ रही थी यह नजर तेरे जैसे प्यार को
मिले तुम तो ठहर गई, ना गई वहां से आगे

©Meenu Gupta
  utha ke nigahon ne #nojotostreaks
guptamanu6576

Meenu Gupta

Silver Star
Growing Creator

utha ke nigahon ne #nojotostreaks

624 Views