बहन बड़े प्यार से भाई की कलाई पर राखी सजाती है रोली चंदन चावल का भाई के माथे पर तिलक लगाती है मांगती है रब से दुआ अपने भाई के लिए दिल ही दिल मे कितनी दुआएँ दे जाती है सावन मास की पूर्णिमा को आता ये त्यौहार है द्रोपदी और कृष्ण के अटूट बंधन की ये याद दिलाती है रक्षा कर बहन की, भाई, फ़र्ज़ निभाता है बहन बड़े प्यार से भाई को गले लगाती है खुशियों से दोनो की आँखे छलक जाती है बहन अपने भाई की खातिर सबसे लड़ जाती है अपना बहन होने का वो भी फ़र्ज़ बड़ा बाखूबी निभाती है भाई को जरा सा कुछ हो तो बहन की जान निकल जाती है ©Dr Manju Juneja #बहन #भाई #त्योहार #कलाई #अटूट #बंधन #दुआएँ#रोली #तिलक #rakshabandhan