( पुलवामा में शहीद हुए सभी जवानों को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि) याद कर श्रद्धांजलि,अर्पित करते हम आपको। कसम खाकर कहते हैं , भारत से मिटा डालेंगे पाप को ।। करता नमन मैं उन शहीद ,सपूतों की माताओं को । गर्व है अपने सपूतों ,पर उनके पिता ओं को।। पुलवामा के हमले से ,मेरी आंखें नम होती है। घर में बैठे जयचंदो से ,मेरी आंखें अब रोती होती है ।। कुर्बानी मेरे देश के वीरो ,खाली नहीं जाने देंगे।। आतंकी नक्सलियों को ,भारत में नहीं आने देंगे ।। अरे नापाक देश का क्या कुत्ता ,अभिमान दिखाने आएगा। मेरे वतन पर पैर रखा तो ,सिर कटवा कर जाएगा ।। मेरे देश के वीर जवां, दिल में चिंगारी रखते हैं । क्या दुश्मन की औकात यहां, बड़े-बड़े सूरमा झुकते हैं।। सोचा भी मेरे देश के बारे ,में तो खैर नहीं उसकी। धड़ से काट यू मुंडी को ,देंगे हाथों में थी जिसकी ।। होती है आंखे नम मेरी ,वीरों की कुर्बानी पर । गर्व है मुझको अपने वतन के, वीर सपूत जवानों पर। ©Durvesh Singh #pulbama tribute to indian army. #IndianArmy