प्यार है इस क़दर, तुमसे ऐ हमसफ़र आखिरी साँस तक मैं हूँ तेरा! साँस छूटने लगे, दम भी घुटने लगे! होंटों पर बस नाम हो यारा तेरा! सांसो ने की दगा, जो किसी मोड़ पर, हो जाऊँ मैं फ़ना यूं तुझे छोडकर! तेरा दामन सदा यूँ उजाला रहे, सदियों तक बाक़ी रहे नाम तेरा! मुझको तुमसे कोई अब शिकायत नहीं, जानता हूं सनम तू है मेरा! अब तो "परवेज़" की सांसे रुकने लगी, धड़कने लेती हैं नाम तेरा! ©Written By Pravej Sabri #LoveSongsMasti