सच को सच मान लिया हैं सब ने बिना ही कुछ जाने...!! आज वो दो कोरी के परिंदे मार रहे हैं ताने तुम भी देखो झूठ में दम हैं कितना कोई चाह के भी ना उसे समझा पाए झूठ पे ताली ठोक के केहती सांस लिए बन्द पड़ी वो दीवारें कहते थे वो बहुत सुनाते हैं आज पड़ा हैं उन्हें सुनाई सच जब मुस्कुरा रहा था तो झूठ फिर क्यूँ रोई सच को सच मान लिया हैं सब ने बिना ही कुछ जाने....!! always🌸smile ........pooja Singh bhardwaj🌸 #whateverywomanwanttohear