Nojoto: Largest Storytelling Platform

White स्वर्ग है कल्पना नर्क है कल्पना बाद मरने के

White स्वर्ग है कल्पना
नर्क है कल्पना
बाद मरने के सब कुछ
बस है कल्पना

तन धरती पर रहे
मन परलोक में
ऐसी जिंदगी को बताऊं
मैं व्यर्थ साधना

तन तन में रहे
मन मन में रहे
बुद्धि निष्ठुर वैराग्य
की संगी बने

विचार को सिर्फ विचार
बस देख ले एक बार
ऐसी आए अवस्था
मन हो निर्विचार

अहं बादलों सा
बस बहता ही जाए
ना रोके, ना टोके
ना अपना बनाए

जो घटता रहे
बस घटने दे यूँ ही
न कुछ भी गँवाया
न पाया कभी

©Brijendra Dubey 'Bawra, #bawraspoetry #sad_quotes
White स्वर्ग है कल्पना
नर्क है कल्पना
बाद मरने के सब कुछ
बस है कल्पना

तन धरती पर रहे
मन परलोक में
ऐसी जिंदगी को बताऊं
मैं व्यर्थ साधना

तन तन में रहे
मन मन में रहे
बुद्धि निष्ठुर वैराग्य
की संगी बने

विचार को सिर्फ विचार
बस देख ले एक बार
ऐसी आए अवस्था
मन हो निर्विचार

अहं बादलों सा
बस बहता ही जाए
ना रोके, ना टोके
ना अपना बनाए

जो घटता रहे
बस घटने दे यूँ ही
न कुछ भी गँवाया
न पाया कभी

©Brijendra Dubey 'Bawra, #bawraspoetry #sad_quotes