White स्वर्ग है कल्पना नर्क है कल्पना बाद मरने के सब कुछ बस है कल्पना तन धरती पर रहे मन परलोक में ऐसी जिंदगी को बताऊं मैं व्यर्थ साधना तन तन में रहे मन मन में रहे बुद्धि निष्ठुर वैराग्य की संगी बने विचार को सिर्फ विचार बस देख ले एक बार ऐसी आए अवस्था मन हो निर्विचार अहं बादलों सा बस बहता ही जाए ना रोके, ना टोके ना अपना बनाए जो घटता रहे बस घटने दे यूँ ही न कुछ भी गँवाया न पाया कभी ©Brijendra Dubey 'Bawra, #bawraspoetry #sad_quotes