Nojoto: Largest Storytelling Platform

नारी सशक्तीकरण-1 गीतांजलि पार्ट-1,#Women #Society

गीतांजलि पार्ट-1,#Women #Society 
👉
अगर हम महिलाओं की आज की अवस्था और पौराणिक समाज की स्थिति से तुलना करें तो यह तो साफ दिखता है कि हालात में कुछ तो सुधार हुआ है।
१) महिलाएं नौकरी करने लगी है 
२)घर के खर्चे में योगदान देने लगी है 
३)कई क्षेत्रों में तो महिलाओं पुरुषों से आगे निकल गई है!
४) दिन प्रतिदिन लड़कियां ऐसे कीर्तिमान बना रही है जिस पर नर सिर्फ परिवार या समाज बल्कि पूरा देश गर्व कर रहा है।......
जबकि उस वक्त में जिनमें मुख्यतया बाल विवाह, भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा, बाल मजदूरी, घरेलू घरेलू हिंसा इस तरह से पीड़ित था समाज। #Januarycreators

गीतांजलि पार्ट-1,#Women Society 👉 अगर हम महिलाओं की आज की अवस्था और पौराणिक समाज की स्थिति से तुलना करें तो यह तो साफ दिखता है कि हालात में कुछ तो सुधार हुआ है। १) महिलाएं नौकरी करने लगी है २)घर के खर्चे में योगदान देने लगी है ३)कई क्षेत्रों में तो महिलाओं पुरुषों से आगे निकल गई है! ४) दिन प्रतिदिन लड़कियां ऐसे कीर्तिमान बना रही है जिस पर नर सिर्फ परिवार या समाज बल्कि पूरा देश गर्व कर रहा है।...... जबकि उस वक्त में जिनमें मुख्यतया बाल विवाह, भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा, बाल मजदूरी, घरेलू घरेलू हिंसा इस तरह से पीड़ित था समाज। #Januarycreators #Journey #nojotohindi #विचार #nojotourdu #nojototeam

422 Views