Nojoto: Largest Storytelling Platform

बड़े समझदार हो गए हैं ये दुनिया वाले, हमारी प्यार भ

बड़े समझदार हो गए हैं ये दुनिया वाले,
हमारी प्यार भरी बातों पर नज़रें लगा रखते हैं
बड़े वफ़ादार लग रहे हैं ये दूरियों के छाले,
तुम्हारी याद में रातों की हस्ती सुलगा रखते हैं

अल्फ़ाज़ों की ये ख़ुश्मिज़ाजी तो देखो,
हम भी आँखों में सनम तुझको जगा रखते हैं
ज़िन्दगी भर का प्यार आया है तेरे होने में,
तुम्हारे इंतज़ार में मन की बस्ती महका रखते हैं #alokstates #प्रेमरंग #तुम्हारीकमी #हरपल
बड़े समझदार हो गए हैं ये दुनिया वाले,
हमारी प्यार भरी बातों पर नज़रें लगा रखते हैं
बड़े वफ़ादार लग रहे हैं ये दूरियों के छाले,
तुम्हारी याद में रातों की हस्ती सुलगा रखते हैं

अल्फ़ाज़ों की ये ख़ुश्मिज़ाजी तो देखो,
हम भी आँखों में सनम तुझको जगा रखते हैं
ज़िन्दगी भर का प्यार आया है तेरे होने में,
तुम्हारे इंतज़ार में मन की बस्ती महका रखते हैं #alokstates #प्रेमरंग #तुम्हारीकमी #हरपल