खुदा से दुआ पता नहीं खुदा की रहमतों का दौर कब आएगा, तड़पती चीखती ज़िंदगियों का शोर कब थमेगा। दे रहे नए जख्म जबकि पुराना घाव न भरपाया, खुदा ने मासूम ज़िंदगियों पे क्यों कहर बरपाया। दी ऐसी बीमारी की कोई कर सके न दवा इजाद, कब होगा महामारी का सफाया पता नहीं म्याद। शमशान में अनगिनत चिताओं से धुआं उठ रहा, देख भयावाह मंजर इंसानों का दम निकल रहा। अब तो ए खुदा तेरा ही भरोसा तेरा ही सहारा है, रब से ही उम्मीदें खुदा के सिवाय कौन हमारा है। ऐ जग के रखवाले जग पर रहम ए करम कर दें, इस भयानक महामारी को जड़ से खत्म कर दें। JP lodhi 20/04/2021 ©J P Lodhi. #RAMADAAN #PoetInYou #Dua #Poetryunplugged #Nojotowriters #Nojotonews #NojotoFilms #Nojotofaimly