Nojoto: Largest Storytelling Platform

खुदा से दुआ पता नहीं खुदा की रहमतों का दौर कब आएगा

खुदा से दुआ
पता नहीं खुदा की रहमतों का दौर कब आएगा,
तड़पती चीखती ज़िंदगियों का शोर कब थमेगा।
दे रहे नए जख्म जबकि पुराना घाव न भरपाया,
खुदा ने मासूम ज़िंदगियों पे क्यों कहर बरपाया।
दी ऐसी बीमारी की कोई कर सके न दवा इजाद,
कब होगा महामारी का सफाया पता नहीं म्याद।
शमशान में अनगिनत चिताओं से धुआं उठ रहा,
देख भयावाह मंजर इंसानों का दम निकल रहा।
अब तो ए खुदा तेरा ही भरोसा तेरा ही सहारा है,
रब से ही उम्मीदें खुदा के सिवाय कौन हमारा है।
ऐ जग के रखवाले जग पर रहम ए करम कर दें,
इस भयानक महामारी को जड़ से खत्म कर दें।
JP lodhi 20/04/2021

©J P Lodhi. #RAMADAAN
#PoetInYou 
#Dua 
#Poetryunplugged
#Nojotowriters
#Nojotonews
#NojotoFilms 
#Nojotofaimly
खुदा से दुआ
पता नहीं खुदा की रहमतों का दौर कब आएगा,
तड़पती चीखती ज़िंदगियों का शोर कब थमेगा।
दे रहे नए जख्म जबकि पुराना घाव न भरपाया,
खुदा ने मासूम ज़िंदगियों पे क्यों कहर बरपाया।
दी ऐसी बीमारी की कोई कर सके न दवा इजाद,
कब होगा महामारी का सफाया पता नहीं म्याद।
शमशान में अनगिनत चिताओं से धुआं उठ रहा,
देख भयावाह मंजर इंसानों का दम निकल रहा।
अब तो ए खुदा तेरा ही भरोसा तेरा ही सहारा है,
रब से ही उम्मीदें खुदा के सिवाय कौन हमारा है।
ऐ जग के रखवाले जग पर रहम ए करम कर दें,
इस भयानक महामारी को जड़ से खत्म कर दें।
JP lodhi 20/04/2021

©J P Lodhi. #RAMADAAN
#PoetInYou 
#Dua 
#Poetryunplugged
#Nojotowriters
#Nojotonews
#NojotoFilms 
#Nojotofaimly
jagdishprasadlod3535

J P Lodhi.

Silver Star
Growing Creator
streak icon5