Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरी प्यारी ज़िन्दगी, तू बता किस नाम से तुझको जानू

मेरी प्यारी ज़िन्दगी, तू बता
 किस नाम से तुझको जानूं
एक परिभाषा, एक सफर तू
खुशियों के गम के लम्हे तू 
तलाश भी तेरी, अधूरी कहानी में तू 
मीठे एहसास सी गुदगुदाती  
सांसों में महकती खुशबू सी तू 
प्रीत संगीत की लय में तू 
यादों के महकते उपवन में समाई
 जिगरी दोस्त की भांति मुस्कुराती तू
ए प्यारी जिंदगी-
 तू बता किस नाम से तुझको जानूँ। #मेरी_प्यारी_जिंदगी
#परिभाषा#सफर#गम#कहानी
#उपवन#दोस्त
#nojotoapp#nojotohindi
#nojotopoetry
मेरी प्यारी ज़िन्दगी, तू बता
 किस नाम से तुझको जानूं
एक परिभाषा, एक सफर तू
खुशियों के गम के लम्हे तू 
तलाश भी तेरी, अधूरी कहानी में तू 
मीठे एहसास सी गुदगुदाती  
सांसों में महकती खुशबू सी तू 
प्रीत संगीत की लय में तू 
यादों के महकते उपवन में समाई
 जिगरी दोस्त की भांति मुस्कुराती तू
ए प्यारी जिंदगी-
 तू बता किस नाम से तुझको जानूँ। #मेरी_प्यारी_जिंदगी
#परिभाषा#सफर#गम#कहानी
#उपवन#दोस्त
#nojotoapp#nojotohindi
#nojotopoetry