Nojoto: Largest Storytelling Platform

आभासी मुद्रा कहकर पुकारना क्रिप्टोकरंसी की सत्ता औ

आभासी मुद्रा कहकर पुकारना क्रिप्टोकरंसी की सत्ता और महत्व पर प्रहार था ऐसे उसे बुरा लगना स्वाभाविक था उसे ही टारगेट किया जा रहा है कि जब कि ऐसे में कोई करेंसी अपना लोहा मनवाती रही है उन पर भी तो कोई ध्यान दें क्रिप्टो करेंसी की इस बात पर दम था मुद्रा के विविध रूपों की व्याख्या सुन अतीत में झांका तो कुछ करंसी दृश्य सामने आए पहला देश में अपनी सफलता के पीछे छुपी संघर्ष यात्रा के बयान कर रहे थे अपनी बात कह जा रहे थे वह मौजूद लोग उनके हाव-भाव वस्त्र विन्यास को गौर से देखते हुए यह सोच रहे थे कि उन्हें किसी ना कोई काम करते तो अब तक नहीं देखा फिर इन संघर्ष सफलता में कैसे शामिल हो गए सहस लफ्जों करेंसी की याद आई यह करेंसी है जो स्वयं आकार लिपट जाती है देखते ही देखते बिना कोई काम किए लोग कहां से कहां पहुंच जाते हैं यह क्रिप्टो करेंसी का प्रभाव है वर्षों से जमे जमाए धंधे पर चोट करने वालों का वह लानत भेज रहे थे कह रहे थे कि बरसों से यह काम कर रहे हैं तब किसी को ध्यान नहीं आया आज अचानक क्या हो गया है हमें टारगेट किया जा रहा है हमने एक-एक पैसा जोड़कर यह मुकाम हासिल किया है आज हमें शक की नजरों से देखा जा रहा है अरे एक देते हैं तो 10 लेते हैं यह कोई सरकारी आरआरसी तो है नहीं जो यूं ही वसूली जाए हमें इतनी आसानी से थोड़ी ना दे देते हैं कोई अलग हालत में हाथ डालकर पैसे निकालना पड़ता है उन्हें इस आक्रोश भरे व्यक्तियों को सुनकर जब तो करेंसी याद आ गई

©Ek villain #आभासी मुद्रा प्रभावी

#doubleface
आभासी मुद्रा कहकर पुकारना क्रिप्टोकरंसी की सत्ता और महत्व पर प्रहार था ऐसे उसे बुरा लगना स्वाभाविक था उसे ही टारगेट किया जा रहा है कि जब कि ऐसे में कोई करेंसी अपना लोहा मनवाती रही है उन पर भी तो कोई ध्यान दें क्रिप्टो करेंसी की इस बात पर दम था मुद्रा के विविध रूपों की व्याख्या सुन अतीत में झांका तो कुछ करंसी दृश्य सामने आए पहला देश में अपनी सफलता के पीछे छुपी संघर्ष यात्रा के बयान कर रहे थे अपनी बात कह जा रहे थे वह मौजूद लोग उनके हाव-भाव वस्त्र विन्यास को गौर से देखते हुए यह सोच रहे थे कि उन्हें किसी ना कोई काम करते तो अब तक नहीं देखा फिर इन संघर्ष सफलता में कैसे शामिल हो गए सहस लफ्जों करेंसी की याद आई यह करेंसी है जो स्वयं आकार लिपट जाती है देखते ही देखते बिना कोई काम किए लोग कहां से कहां पहुंच जाते हैं यह क्रिप्टो करेंसी का प्रभाव है वर्षों से जमे जमाए धंधे पर चोट करने वालों का वह लानत भेज रहे थे कह रहे थे कि बरसों से यह काम कर रहे हैं तब किसी को ध्यान नहीं आया आज अचानक क्या हो गया है हमें टारगेट किया जा रहा है हमने एक-एक पैसा जोड़कर यह मुकाम हासिल किया है आज हमें शक की नजरों से देखा जा रहा है अरे एक देते हैं तो 10 लेते हैं यह कोई सरकारी आरआरसी तो है नहीं जो यूं ही वसूली जाए हमें इतनी आसानी से थोड़ी ना दे देते हैं कोई अलग हालत में हाथ डालकर पैसे निकालना पड़ता है उन्हें इस आक्रोश भरे व्यक्तियों को सुनकर जब तो करेंसी याद आ गई

©Ek villain #आभासी मुद्रा प्रभावी

#doubleface
sonu8817590154202

Ek villain

New Creator

#आभासी मुद्रा प्रभावी #doubleface #Society