सार्वजनिक जीवन का श्रेष्ठ उदाहरण मन से व व्यवहार से कुशल नीतिकार देश,विदेश की अर्थ व्यवस्था के गणक लोकतंत्र में सभी वर्ग के आदर्श पक्षधर नव राजनीति के गणनात्मक विशेषज्ञ भारतीय जनता पार्टी के प्रबुद्ध मंडल भारतीय जनता का नेपथ्य कार्यकर्ता उदाहराणदर्शक,निदर्शी व स्पष्टवादी महान व्यतित्व स्वर्गीय अरुण जेटली जी को शत शत नमन ।। ज्ञान के भंडार,सतत प्रयत्नशील एवं तर्क पूर्ण व्यवहार से देशहित में कार्य करते रहे। पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली (28 दिसंबर 1952 - 24 अगस्त 2019) का आज निधन हो गया है। एक कर्मठ, नीतियुक्त, जुझारू नेता के तौर भारतीय राजनीति में आपको हमेशा याद रखा जाएगा। योरकोट परिवार की ओर से आपको भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। #अरुणजेटली #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi #bjp #विप्रणु #arunjaitely #yqdidi #inspiration