मिले तुम जीवन की अंजान राहों में हुआ तुमसे प्यार यकायक कैसे ना जाने मिली खुशी हमें इतनी गाने लगे हम भी प्रेम के तराने इतना दिया तुमको कि खुद को भुला दिया तुम भी हमारे दर्द से बने रहे अनजाने तुम ना समझ पाए कभी हमें आखिर बिछड़ ही गए हम तुम, टूट ही गए हमारे याराने नमस्कार लेखकों🌸 आजे के #RzGeDiMoH_11 में बिछड़ने पर अपने सूक्ष्मकथा लीखें। उम्दा लेखनों को हमारे द्वारा इंस्टाग्राम पर दर्शाया जायेगा! (लिंक बायो में उपलब्ध है😍) इस पोस्ट को हाईलाईट कर शेयर करें ताकि हर कोई इस खूबसूरत मौके और कार्य का लाभ उठा सके।❤️