Nojoto: Largest Storytelling Platform

ज़रूरी है थेथरई जो करते हैं शब्दों से मिलकर ब

ज़रूरी है  




थेथरई जो करते हैं शब्दों से
मिलकर बनाते हैं टोली 
शब्दों की
किसी को चिढ़ाने के लिए 
ललकारने के लिए
किंतु
उन्हें क्या पता
समझाना कितना है कठिन
फिर भी देखिए
उदंडताओं की अखंडता
शब्दों में
शब्दों की लच्छेदार संभावनाओं में
और 
उसकी कीमत
जो लगाते हैं बोलकर
नहीं बिकता कहीं जो तौल कर
बनकर शब्द ही रह जाता है
किंतु 
जीवन के अनुभवों को शब्दों में 
जो कर सत्यापित
सत्य के सांचे में ढाल देता है
वही अनमोल वचन बन
हर जीवन को सरस और
सरल बना देता है

©Murari Shekhar #PoetInYou थेथरई जो करते हैं शब्दों से #Nojoto #NojotoHindi #NojotoEnglish #Love #NojotoNews #NojotoFilms #NojotoApp #Trending #Poetry
ज़रूरी है  




थेथरई जो करते हैं शब्दों से
मिलकर बनाते हैं टोली 
शब्दों की
किसी को चिढ़ाने के लिए 
ललकारने के लिए
किंतु
उन्हें क्या पता
समझाना कितना है कठिन
फिर भी देखिए
उदंडताओं की अखंडता
शब्दों में
शब्दों की लच्छेदार संभावनाओं में
और 
उसकी कीमत
जो लगाते हैं बोलकर
नहीं बिकता कहीं जो तौल कर
बनकर शब्द ही रह जाता है
किंतु 
जीवन के अनुभवों को शब्दों में 
जो कर सत्यापित
सत्य के सांचे में ढाल देता है
वही अनमोल वचन बन
हर जीवन को सरस और
सरल बना देता है

©Murari Shekhar #PoetInYou थेथरई जो करते हैं शब्दों से #Nojoto #NojotoHindi #NojotoEnglish #Love #NojotoNews #NojotoFilms #NojotoApp #Trending #Poetry