दिल तो है दिल, करता है प्यार ये जानकर ये कि, इसमें कितनी है मुश्किल नहीं बाज आता फिर भी, निकल पड़ता है उन राहों में जो हैं बेहद कठिन, मिलते हैं हर कदम पर संगदिल दुनिया की रीत ना जाने वो, रहे खुद में खोया हुआ लाख टूट जाए, कर लेता है किसी को खुद में शामिल ना दुनिया की परवाह इसे, ना ज़माने की कोई फ़िक्र अपनी धुन में रहता, प्यार पाकर ही इसे खुशी होती हासिल #48hrप्रतियोगिता Join Insta id @nucmhunnarr HLC PLZ ALL NUCM के साथ collab करे। Hunnarr So9.... #kaalaacaar • दोस्तो अपने हुनर को प्रदर्शित करे। • लेखन करते समय भाषा को शुद्ध रूप से लिखे। • अपने हुनर को सुन्दर और आकर्षित रूप दे। • जिससे आपका हुनर दिखेगा। अपने मित्रों को भी आमंत्रित करो