आज कल के बुजुर्ग ***************** पेड़ बड़े बूड़ो से कम नहीं पर कई बार ये लोग छाया की जगह आग बरसाते हैं प्यार की जगह ताने सुनाते हैं, बड़े होने का फायदा उठाते हैं, direct नहीं तो indirect आप को गाली दिए जाते हैं, बड़ो की इज्जत करनी चाहिए पर ये लोग बच्चों से भी नादान बन जाते हैं, दिल को दुखाते हैं जलाते हैं हम कुछ नहीं कर पाते, expectation के जाल मे हमको फसते हैं, इनका बस चले तो मु का निवाला भी छीन ले बुढ़ापे मे ऐसे क्यो ये हो जाते हैं हम भी इनसे प्यार करते हैं इनके साथ time spend करना चाहते हैं पर ये लोग हमेशा गलती निकालते हैं पैसा हीं सब कुछ नहीं आज कल के बुजुर्ग भी पैसे को importance देते है , गरीब बेटा बेटी को भूल जाते है 😭🤐🤐🤐🙏🏻 ✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️ ©POOJA UDESHI #bujurg #POOJAUDESHI #Nature