उम्मीदों के शहर में आकर हर आस टूटी है देखते ही दे

उम्मीदों के शहर में आकर हर आस टूटी है 
देखते ही देखते सारी सौगात झटके में छूटी है

मोहब्बत की बातों से रातों की नींदे भी लूटी है
जिक्र करते करते थकते नही थे जो 
उसी ने आज जिंदगी को मेरे अश्क़ के साथ लिखी है

ख्वाबों के मोती पिरोती रही में जिसकी यादों में
उसी ने आज जीते जी ये कब्र खोदी है  

मैं जिसे अपना समझ इतराती रही थी अबतक
उसकी हर सांस को भांप कर ही ये सांझ खिली है

अंधेरे के सहारे अब खुद को छुपाऊ ये बात ना जँची है
कर दिया अब तो एलान की तेरे इश्क़ की सारी बात झूठी है

कितना भी अपनाए वो अब मनाने के अंदाज अपने
झूठी तसल्ली बनके राख आसमान को जाके उड़ी है

कैसे सोच लिया वो चाहते है हमे दिलों जान से
ये वहम पाल कर ही तो अब तक हम जीये है

आँखों की फितरत भी देखो बदलती चली गई 
उन्हें देखने को तरसती रही जो वो ही आज बरस गई है

माना कसूर हमारा था हमने उन्हें चाहने की खता कर दी
उम्र भर दर्द सहने की सजा अपने ही नाम कर दी

©lavnya94 #मोहब्बत #जिंदगी #वादे#हिंदीपोएट्री#शायरी#नोजोटोएप#शिकायतें

#LostInCrowd  sanjh kritika कवि राहुल पाल Pankaj Singh Chandan Pandey   smriti gupta
उम्मीदों के शहर में आकर हर आस टूटी है 
देखते ही देखते सारी सौगात झटके में छूटी है

मोहब्बत की बातों से रातों की नींदे भी लूटी है
जिक्र करते करते थकते नही थे जो 
उसी ने आज जिंदगी को मेरे अश्क़ के साथ लिखी है

ख्वाबों के मोती पिरोती रही में जिसकी यादों में
उसी ने आज जीते जी ये कब्र खोदी है  

मैं जिसे अपना समझ इतराती रही थी अबतक
उसकी हर सांस को भांप कर ही ये सांझ खिली है

अंधेरे के सहारे अब खुद को छुपाऊ ये बात ना जँची है
कर दिया अब तो एलान की तेरे इश्क़ की सारी बात झूठी है

कितना भी अपनाए वो अब मनाने के अंदाज अपने
झूठी तसल्ली बनके राख आसमान को जाके उड़ी है

कैसे सोच लिया वो चाहते है हमे दिलों जान से
ये वहम पाल कर ही तो अब तक हम जीये है

आँखों की फितरत भी देखो बदलती चली गई 
उन्हें देखने को तरसती रही जो वो ही आज बरस गई है

माना कसूर हमारा था हमने उन्हें चाहने की खता कर दी
उम्र भर दर्द सहने की सजा अपने ही नाम कर दी

©lavnya94 #मोहब्बत #जिंदगी #वादे#हिंदीपोएट्री#शायरी#नोजोटोएप#शिकायतें

#LostInCrowd  sanjh kritika कवि राहुल पाल Pankaj Singh Chandan Pandey   smriti gupta
priya7486555690635

priya

Silver Star
New Creator