Nojoto: Largest Storytelling Platform

सुनो परिजात सी लड़की ..... तुम आना तो ठीक ऐसे आना

सुनो परिजात सी लड़की .....

तुम आना तो ठीक ऐसे आना
जैसे आती है
किसी अबोध बालक के 
चेहरे में मुस्कुराहट...

जैसे आती है
शीतल बारिश की बूंदें,
तपते जेठ के बाद...

जैसे आता है बसंत
और भर देता है प्रकृति को
उमंग से।
तुम आना ठीक ऐसे आना....
                     @Adarsh mishra

.

.

.

.

©Gautam ADARSH Mishra Suno Parijat ladki

#Books
सुनो परिजात सी लड़की .....

तुम आना तो ठीक ऐसे आना
जैसे आती है
किसी अबोध बालक के 
चेहरे में मुस्कुराहट...

जैसे आती है
शीतल बारिश की बूंदें,
तपते जेठ के बाद...

जैसे आता है बसंत
और भर देता है प्रकृति को
उमंग से।
तुम आना ठीक ऐसे आना....
                     @Adarsh mishra

.

.

.

.

©Gautam ADARSH Mishra Suno Parijat ladki

#Books