White *नियति के षड्यंत्र में* 💛 *हमें मिला* 💛 *दो विपरीत शहरों में जन्म* लेकिन तुम्हारे शहर की रौशनी का मेरी छत तक आ जाना यह बतला रहा है कि हम पिछले जनम एक ही गली में पूरे दो शहर थे शहर दो कभी एक न होंगे ना युद्ध से, ना प्रेम से अगर किसी ने एक कर भी दिया तो ढह जायेगी इमारतें प्रकृति के रौष से सुना है प्रेमियों के लिए शहर नहीं बसते आओ दूर देश चलें किसी नदी द्वीप के आओ प्रेम करें.._____ ❣️🌻 ©KRISHNA #GoodMorning