मैने मै लिखा ... मैंने तू लिखा... मै तू लिखकर मैंने हम लिखा... हर दम तक साथ रहेगा तू , ख्वाहिश लिए हम दम लिखा... तुझे मै लिखा, मैंने रब लिखा ... मैने तुझे बनाया लकीर मेरी , मैंने तुझको ही तकदीर लिखा... मैंने सुख लिखा , मैंने दुःख लिखा... तेरी हंसी बसायी आंखों में ... मैंने तुझको ही मरहम लिखा... मैंने इश्क लिखा, मैंने दर्द लिखा... मैने पाक लिखा, अहसास लिखा... मैने तुझे बनाया मंजिल भी, मैने तुझको हर एक राह लिखा... मैंने कुछ लिखा, कुछ छोड़ दिया... हर बात को तुझसे छोड़ दिया, तेरी जुल्फ बनाकर पनाह मेरी, मैंने धूप को सिकोड़ दिया... तेरा नाम लिखा , तुझे खास लिखा... तेरी आंखें लिखी झील कोई, मैंने तुझको अपनी प्यास लिखा... मैंने ख्वाब लिखा, मैंने होश लिखा... तेरा जिक्र जो आया होंठों पर, मैंने तुझको अपनी जान लिखा... मैंने मै लिखा, मैंने तू लिखा... मै तू लिखकर मैंने हम लिखा, हर दम तक साथ रहेगा तू, मैंने तुझको ही हम दम लिखा... ©Garima Thakur #mypoetry_mypassion #sunkissed