Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम दूर हो, ये बारिशें पास है,, थोड़ी दूरियाँ सही

तुम दूर हो, ये बारिशें पास है,, 
थोड़ी दूरियाँ सही पर, मिलने की आस है,, 
देखना जब तुम मिलोगे, ये दिल नाचेगा, गायेगा, खिलखिला उठेगा,, 
खुशियाँ इतनी होंगी कि ये झूमेगा, खुशियों से चिल्ला उठेगा,, 
तब भीगेंगे ये दो दिल इश्क़ की बूँदों में,, 
हाँ आजकल रिहा तो होती रहती है, कुछ बूँदे, हमारे इन नींदों में,, 
उस ख्वाब में तुम थे, या ये ख्वाब ही था तुम्हारा,, 
दिल कर रहा था बस सोता जाऊँ, सोता जाऊँ, फिर मैं ना जागूँ दुबारा,,

©Lakhan Yadav #Love #barish #rain #Happy #SAD #Broken #ignore #nojato #igwriters #wtiter
तुम दूर हो, ये बारिशें पास है,, 
थोड़ी दूरियाँ सही पर, मिलने की आस है,, 
देखना जब तुम मिलोगे, ये दिल नाचेगा, गायेगा, खिलखिला उठेगा,, 
खुशियाँ इतनी होंगी कि ये झूमेगा, खुशियों से चिल्ला उठेगा,, 
तब भीगेंगे ये दो दिल इश्क़ की बूँदों में,, 
हाँ आजकल रिहा तो होती रहती है, कुछ बूँदे, हमारे इन नींदों में,, 
उस ख्वाब में तुम थे, या ये ख्वाब ही था तुम्हारा,, 
दिल कर रहा था बस सोता जाऊँ, सोता जाऊँ, फिर मैं ना जागूँ दुबारा,,

©Lakhan Yadav #Love #barish #rain #Happy #SAD #Broken #ignore #nojato #igwriters #wtiter