Nojoto: Largest Storytelling Platform

समय अच्छे-अच्छे को बदलता है पहले किरदार बदलता है फ

समय अच्छे-अच्छे को बदलता है
पहले किरदार बदलता है फिर जीवन
फिर किरदार जिंदगी को ही बदल देता है
किरदार क्या है आपका आचार और विचार
और आपके संस्कार को बतलाते है
इन्हीं गुणों से युक्त ये जीवन के कई
सब किरदारों को दर्शाता है
वरना आचार और विचार के प्रभाव में
कहीं किरदारों का रुप ही बदल जाता है
समय अच्छे-अच्छे को बदलता है 
पहले किरदार बदलता है फिर जीवन
भूमिका किसकी कैसी रही यह सब बताते हैं
जानें अपना मानने वाले ही पराया हो जाता हैं
अंदर तक किसी को तोड़ कर मुस्कराते है
बहुत बुरा हाल करके उनको ख़ुद को सच्चा हितैषी
बताकर बखूबी अपना किरदार निभाता है
ऐसा करके जाने ऐसी हिम्मत कहां से लाता है
समय अच्छे-अच्छे को बदलता है
पहले किरदार बदलता है फिर जीवन

©Chandrawati Murlidhar Sharma कैसी लगी मेरी कविता #अनोखा किरदार#nojoto 

#voting
समय अच्छे-अच्छे को बदलता है
पहले किरदार बदलता है फिर जीवन
फिर किरदार जिंदगी को ही बदल देता है
किरदार क्या है आपका आचार और विचार
और आपके संस्कार को बतलाते है
इन्हीं गुणों से युक्त ये जीवन के कई
सब किरदारों को दर्शाता है
वरना आचार और विचार के प्रभाव में
कहीं किरदारों का रुप ही बदल जाता है
समय अच्छे-अच्छे को बदलता है 
पहले किरदार बदलता है फिर जीवन
भूमिका किसकी कैसी रही यह सब बताते हैं
जानें अपना मानने वाले ही पराया हो जाता हैं
अंदर तक किसी को तोड़ कर मुस्कराते है
बहुत बुरा हाल करके उनको ख़ुद को सच्चा हितैषी
बताकर बखूबी अपना किरदार निभाता है
ऐसा करके जाने ऐसी हिम्मत कहां से लाता है
समय अच्छे-अच्छे को बदलता है
पहले किरदार बदलता है फिर जीवन

©Chandrawati Murlidhar Sharma कैसी लगी मेरी कविता #अनोखा किरदार#nojoto 

#voting