लिखता हूँ जब तो दर्द बढ़ने सा लगता हैं, दिल के एहसास कुछ यूं हैं की सुकून सा मिलने लगता हैं! मै खो जाता हूँ जब तेरी यादों में, तो ये मासूम सा चेहरा थोड़ा मुस्कराने लगता हैं... वो यादें, वो पल, वो सड़के, वो बीते हुए कल अब तो सब कुछ वीराना सा लगता हैं, तुम बिन ये जहाँ सूना सूना सा लगता हैं ! अब तो चेहरे पर मुस्कान भी सोच समझ कर आती हैं, घबराये हुए दिल को तो सिर्फ तेरी याद ही हर पल सताती हैं....! मुस्करा जाऊ तेरे ख्यालो में डूब जाऊ तेरी सदाओं मे, खो जाऊ अपने ही इस जहाँ मे बस तेरी यादों से रूबरू होने का सिलसिला ख़त्म ना हो.... मोहब्बत तुमसे कुछ इस कदर हो की टूट जाऊ मै बिखर जाये तूं मगर ये एहसास ख़त्म ना हो मगर ये एहसास ख़त्म ना हो! True Love "BABA WRITES ©Rohit Kumar Follow👉#superior__baba__writes #writer #singersongwriter #youtuber #gazal #poetry #nazm #followforfollowback #ishq # #_like_comment_follow_