Nojoto: Largest Storytelling Platform

आओ मिलकर सब पेड़ लगाए। पर्यावरण को नव-जीवन दिलाए।

आओ मिलकर सब पेड़ लगाए।
पर्यावरण को नव-जीवन दिलाए।

देश में हरियाली लाए।
धरा से प्रदूषण को दूर भगाए।

अपने देश को हम सुंदर बनाए।
जल जमीन जंगल को बचाए।

प्लास्टिक को न जलाए।
वायु को प्रदुषित होने से बचाए।

घर घर नीम तुलसी लगाए।
जीवन को आरोग्य बनाए।

पर्यावरण की रक्षा करे हर नर-नारी।
नहीं तो सांसों की कीमत भी चुकाना पड़ जाएगा सबको भारी।

©Reena Sharma
  #Paryavaran