जब से हुई है हमें मोहब्बत तुमसे, बाद-ए-सबा को महसूस करते हैं हम......... मौसम का मिजाज़ जब होता है तुमसा, तो उससे भी मोहब्बत करते हैं हम............ जो हवा का झोंका आता है छूकर तुम्हें, आज-कल उससे भी बातें करते हैं हम........ अब ढूंढ कर लाए कोई उस शख़्स को, जो कहता है तुम पर न मरते हैं हम............ जब-जब होता है कहीं ज़िक्र तुम्हारा, तो उस रास्ते से बार-बार गुज़रते हैं हम........ महफ़िल में हमारी गर तुम न आओ तो, अक्सर दर्द भरी ग़ज़लों को पढ़ते हैं हम....... ©Poet Maddy जब से हुई है हमें मोहब्बत तुमसे, बाद-ए-सबा को महसूस करते हैं हम......... #Love#Fell#MorningBreeze#Mood#Weather#Touch#Person#Die#Path#Pain.........