Nojoto: Largest Storytelling Platform

दुख से भरे अहसास छुपे हैं कविता में सुख के कोमल आभ

दुख से भरे अहसास छुपे हैं कविता में
सुख के कोमल आभास छुपे हैं कविता में

प्यार, दोस्ती ,रिश्ते, शिकायत,अपनापन
कहीं छल कहीं विश्वास छुपे हैं कविता में

 नटखट बचपन बैरी यौवन बूढ़ा जीवन
उम्र के दिन और मास छुपे हैं कविता में

मिलना, बिछड़ना और फिर से मिलना
कभी दूर तो कभी पास छुपे हैं कविता में

प्रेम आलिंगन लाज की लाली और चुम्बन
इंतज़ार ,मिलन और आस छुपे हैं कविता में

टूटे दिल टूटी सांसें टूटी क़समें और टूटे वादे 
ख़ाली पैमाने और प्यास छुपे हैं कविता में

देशप्रेम ,जनचेतना, सियासतें और नारी वेदना
नदियां, धरती और आकाश छुपे हैं कविता में

©Roohi Quadri #World_Poetry_Day
दुख से भरे अहसास छुपे हैं कविता में
सुख के कोमल आभास छुपे हैं कविता में

प्यार, दोस्ती ,रिश्ते, शिकायत,अपनापन
कहीं छल कहीं विश्वास छुपे हैं कविता में

 नटखट बचपन बैरी यौवन बूढ़ा जीवन
उम्र के दिन और मास छुपे हैं कविता में

मिलना, बिछड़ना और फिर से मिलना
कभी दूर तो कभी पास छुपे हैं कविता में

प्रेम आलिंगन लाज की लाली और चुम्बन
इंतज़ार ,मिलन और आस छुपे हैं कविता में

टूटे दिल टूटी सांसें टूटी क़समें और टूटे वादे 
ख़ाली पैमाने और प्यास छुपे हैं कविता में

देशप्रेम ,जनचेतना, सियासतें और नारी वेदना
नदियां, धरती और आकाश छुपे हैं कविता में

©Roohi Quadri #World_Poetry_Day
roohiquadri4636

Roohi Quadri

New Creator