तेरे प्यार में इस कदर डूब जाऊ मैं, की तेरी सोच बनने को जी चाहता हैं, तेरे कहने से पहले तेरी सभी ख्वाहिशें, पूरी करने को जी चाहता हैं, गम हो अगर तुझे कभी, तेरे आंखों से बहने को जी चाहता हैं, जो खुशी दे तुझे ऐसा वो हर पल, तुझसे जोड़ने को जी चाहता हैं। #nojoto #love #monsoon #rain #cozy