Nojoto: Largest Storytelling Platform

शीर्षक - कांटे भी मुस्कुराते हैं #12.12.2022 फूलो

शीर्षक - कांटे भी मुस्कुराते हैं #12.12.2022

फूलों की हिफाजत में कितना सुकून मिला 
दर्द तो इस बात का है हल्की सी चुभन पर लोग पराया कर देते हैं
उम्र भर पहरेदारी का इनाम दर्द ओ गम तन्हाई देकर
माली कहता है देखो कांटे भी मुस्कुराते हैं ।

फूलों की चाहत में उखाड़ कर फेंक दिया गया
बमुश्किल कुछ बचा बटोर कर जला दिया गया
खुशनसीब था फूलों की गोद में पला बढ़ा 
मुसाफिर समझ,राहों से अक्सर हटा दिया गया।

अब तो चुभने से भी डर लगने लगा है मुझे श्याम दीवाना
मैं बदनसीब कांटा था शायद इसीलिए मेरा वजूद मिटा दिया गया।।

पिंटू कुमावत'श्याम दीवाना'🙏🏻🙏🏻 💐💐

©Pintu Kumawat shyam diwana
  #कांटेभीमुस्कुरातेहैं