Nojoto: Largest Storytelling Platform

माँ की गोदी से उतार कर न जाने कब जिमेदारियो ने इतन

माँ की गोदी से उतार कर न जाने कब जिमेदारियो ने इतना बड़ा बना दिया
सुकून भरे हर लम्हे को बस यादों में दफना दिया
कभी वो भी था वक्त जब चोट लग जाने पर माँ दौड़ी चली आती थी
गोद में बिठा कर अपनी वो हर जख्म पर मरहम लगाती थी
भूल जाए हम हर दर्द बस इसीलिए वो प्यार से सहलाती थी
पर ये वक़्त भी कब किसी के हक में होता है
चोट लगती है आज भी, दर्द अब भी होता है
पर बदले वक्त ने खुद ही मरहम  लगाना सीखा दिया
आज फिर 1 दर्द ने मुझे उम्र का अंतर दिखा दिया
माँ की गोदी से उतार कर जिमेदारियो ने कुछ इस कदर  बड़ा बना दिया #dilk_jajbaat #charukhanna
#Nojoto #viral #maa #bachpan 

#Mom
माँ की गोदी से उतार कर न जाने कब जिमेदारियो ने इतना बड़ा बना दिया
सुकून भरे हर लम्हे को बस यादों में दफना दिया
कभी वो भी था वक्त जब चोट लग जाने पर माँ दौड़ी चली आती थी
गोद में बिठा कर अपनी वो हर जख्म पर मरहम लगाती थी
भूल जाए हम हर दर्द बस इसीलिए वो प्यार से सहलाती थी
पर ये वक़्त भी कब किसी के हक में होता है
चोट लगती है आज भी, दर्द अब भी होता है
पर बदले वक्त ने खुद ही मरहम  लगाना सीखा दिया
आज फिर 1 दर्द ने मुझे उम्र का अंतर दिखा दिया
माँ की गोदी से उतार कर जिमेदारियो ने कुछ इस कदर  बड़ा बना दिया #dilk_jajbaat #charukhanna
#Nojoto #viral #maa #bachpan 

#Mom
charukhanna0775

@charukhanna

New Creator