Nojoto: Largest Storytelling Platform

प्रश्नः-सभी कन्याओं को बाप कौन-सी शुभ राय देते हैं

प्रश्नः-सभी कन्याओं को बाप कौन-सी शुभ राय देते हैं?

उत्तर:-हे कन्यायें - तुम अब कमाल करके दिखाओ। तुम्हें मम्मा के समान बनना है। अब तुम लोक-लाज छोड़ो। नष्टोमोहा बनो। अगर अधर कन्या बनी तो दाग़ लग जायेगा। तुम्हें रंग-बिरंगी माया से बचकर रहना है। तुम ईश्वरीय सेवा करो तो हज़ारों आकर तुम्हारे चरणों पर पड़ेंगे।

©Shishir Rane
  #शव_निराकार_के_महा-वाख्य#