ले चल मुझे वहां जहां कोई दगा ना फरेब हो ले चल मुझे वहां जहां मोहब्बत करने से ना गुरेज हो ले चल मुझे वहां जहां शांति और खुशहाली हो ले चल मुझे वहां जहां मस्त गगन में उड़ती चिड़िया मतवाली हो ले चल मुझे वहां जहां हवा और नदिया में भी बेहती खुशहाली हो। #सुकून#इक नया जहान