ना राधा सी प्रेमिका बनना चाहा, ना मीरा सी भक्त बनना चाहा, हमने तो बस खुदको आपका बनाना चाहा. ना यसदा सी माँ बनना चाहा ,ना सबरी सी भक्त बनना चाहा, हमने तो बस खुदको आपका बनाना चाहा. है मुरली धारी है क्रिसन मुरारी, हमने तो बस खुद मे आपको पाना चाहा. #MURLIDHARI