सुन मैं तुमसे प्यार नहीं करती मैं पागल सी हूं इस बात से इंकार नहीं करती कोइ रिश्ता नहीं नहीं है तुमसे फ़िर भी तुझे कभी खोना नहीं चाहती दिल में एक सवाल है बहुत दिनों से पड़ा सुन मैं तुमसे प्यार नहीं करती पता नहीं मुझे कुछ हुआ है या तेरे होने का एहसास दिल को छुआ है तुझे देखते ही अपनी आंखें बंद करती हूं तेरी शक्ल न देख सकूं मैं कभी पर जब भी पलकें बंद करती हूं उन अंधेरों में भी तेरा चेहरा ही दिखता है मुझे दिल तुझे चाहता है पर लब्ज़ कुछ और केहता है सुन मैं तुमसे प्यार नहीं करती,,,, सुन मैं तुमसे प्यार नहीं करती,,, #ybdidi #yndiary #कोराकाग़ज़ #love #परछाईंसेबातें #poetrylovers #life