Nojoto: Largest Storytelling Platform
abhartiyaekdeewa5689
  • 152Stories
  • 239Followers
  • 1.2KLove
    17.3KViews

Ajay p.bhartiya

i m heartbroken but well outside

  • Popular
  • Latest
  • Video
008202abc39a1683c72cbd7a8794eb8d

Ajay p.bhartiya

मैं जब भी तेरी यादों के सफ़र पर निकलता हूं तो याद आता है
तेरी वो मीठी आवाज जो शहद के जैसे मेरे कानों में घुलती थी
और जिसे सुनकर हमारी चाहतों से लिखे हुए पन्नों वाली किताबें खुलती थी
वो आवाज कितनी प्यारी थी जिसे मैं रोज सुनकर सोता था
और सोने के बाद भी मैं तेरे साथ किसी और नए जहां में होता था
मैं चाहता हूं अब हम दोनों के पास मोहब्बत से बढ़कर कोई काम ना हो
और जो निकले सदा तेरे लबों से वो मेरे सिवा किसी और का नाम ना हो।

©Ajay p.bhartiya #lovequote
008202abc39a1683c72cbd7a8794eb8d

Ajay p.bhartiya

मैं जब भी तेरी यादों के सफ़र पे निकलता हूं तो याद आता है -
तेरी आंखों का वो गहरा समंदर जहां डूबकर मिलता है रास्ता तेरे दिल में उतर जाने का
और वो लफ्ज़ जो तेरी आंखों से बयां होते है 
वो मेरी शायरियों में कहां होते है
मैं चाहता हूं तू उन नजरों को मिलाए मुझसे और खत्म करे हमारे बीच जो दूरी हैं
और पूरी हो वो चाहतें और साथ जीने की तमन्ना जो जाने कितने वर्षों से अधूरी हैं

©Ajay p.bhartiya #Eyes मैं जब भी तेरी यादों के सफ़र पे निकलता हूं तो याद आता है -
तेरी आंखों का वो गहरा समंदर जहां डूबकर मिलता है रास्ता तेरे दिल में उतर जाने का
और वो लफ्ज़ जो तेरी आंखों से बयां होते है 
वो मेरी शायरियों में कहां होते है
मैं चाहता हूं तू उन नजरों को मिलाए मुझसे और खत्म करे हमारे बीच जो दूरी हैं
और पूरी हो वो चाहतें और साथ जीने की तमन्ना जो जाने कितने वर्षों से अधूरी हैं

#Eyes मैं जब भी तेरी यादों के सफ़र पे निकलता हूं तो याद आता है - तेरी आंखों का वो गहरा समंदर जहां डूबकर मिलता है रास्ता तेरे दिल में उतर जाने का और वो लफ्ज़ जो तेरी आंखों से बयां होते है वो मेरी शायरियों में कहां होते है मैं चाहता हूं तू उन नजरों को मिलाए मुझसे और खत्म करे हमारे बीच जो दूरी हैं और पूरी हो वो चाहतें और साथ जीने की तमन्ना जो जाने कितने वर्षों से अधूरी हैं

008202abc39a1683c72cbd7a8794eb8d

Ajay p.bhartiya

फर्क नही पड़ता मुझे कि दुनिया क्या कहती है,
मैं अच्छा हूँ बहुत मेरी मां कहती है।।

©Ajay p.bhartiya
008202abc39a1683c72cbd7a8794eb8d

Ajay p.bhartiya

इंतज़ार  read in caption ......

©Ajay p.bhartiya #इंतज़ार 


हाथों की घड़ी को देखते और चेहरे पे शिकन सजाए
तुम खड़े थे किसी की बाट में जब तुम मुझे नज़र आए
निगाहें दूर तक ताक रही थी और धड़कने तेज थी शायद
तुम्हें उस वक्त थोड़ा सब्र कर लेना था उसके आने में अभी देर थी शायद
क्या इसी लिए हम जुदा हुए थे की किसी के इंतजार में तुम यूं खड़ी रहो

#इंतज़ार हाथों की घड़ी को देखते और चेहरे पे शिकन सजाए तुम खड़े थे किसी की बाट में जब तुम मुझे नज़र आए निगाहें दूर तक ताक रही थी और धड़कने तेज थी शायद तुम्हें उस वक्त थोड़ा सब्र कर लेना था उसके आने में अभी देर थी शायद क्या इसी लिए हम जुदा हुए थे की किसी के इंतजार में तुम यूं खड़ी रहो

008202abc39a1683c72cbd7a8794eb8d

Ajay p.bhartiya


जब भी मैं तेरी यादों के सफ़र पर निकलता हूं तो याद आता है -
तेरी लिपस्टिक का पसंदीदा रंग जो मुझे भी बहुत प्यारा था
जो तूने कितने ही फूलों के रंगों का कत्ल कर होठों पे उतारा था
मैं चाहता हूं उन होठों से कह दे तू दिल में तेरे जो भी बात हो
मैं चाहता हूं तू बोले मैं सुनता रहूं फिर दिन निकले या चाहे रात हो ।

©Ajay p.bhartiya
  
जब भी मैं तेरी यादों के सफ़र पर निकलता हूं तो याद आता है -
तेरी लिपस्टिक का पसंदीदा रंग जो मुझे भी बहुत प्यारा था
जो तूने कितने ही फूलों के रंगों का कत्ल कर होठों पे उतारा था
मैं चाहता हूं उन होठों से कह दे तू दिल में तेरे जो भी बात हो
मैं चाहता हूं तू बोले मैं सुनता रहूं फिर दिन निकले या चाहे रात हो ।

जब भी मैं तेरी यादों के सफ़र पर निकलता हूं तो याद आता है - तेरी लिपस्टिक का पसंदीदा रंग जो मुझे भी बहुत प्यारा था जो तूने कितने ही फूलों के रंगों का कत्ल कर होठों पे उतारा था मैं चाहता हूं उन होठों से कह दे तू दिल में तेरे जो भी बात हो मैं चाहता हूं तू बोले मैं सुनता रहूं फिर दिन निकले या चाहे रात हो । #Shayari

008202abc39a1683c72cbd7a8794eb8d

Ajay p.bhartiya

मुलाकात........
02Aug2018


आज ही के दिन हम किसी से मिले थे
बाद बड़ी मुद्दतों के ज़िंदगी से मिले थे
लबों पे नाम और,इश्क शामिल था रगों में
मुरझाए से होते थे,उस रोज़ फिर से खिले थे ।

©Ajay p.bhartiya आज ही के दिन हम किसी से मिले थे
बाद बड़ी मुद्दतों के ज़िंदगी से मिले थे
लबों पे नाम और,इश्क शामिल था रगों में
मुरझाए से होते थे,उस रोज़ फिर से खिले थे
#मुलाकात 

#parent

आज ही के दिन हम किसी से मिले थे बाद बड़ी मुद्दतों के ज़िंदगी से मिले थे लबों पे नाम और,इश्क शामिल था रगों में मुरझाए से होते थे,उस रोज़ फिर से खिले थे #मुलाकात #parent

008202abc39a1683c72cbd7a8794eb8d

Ajay p.bhartiya

वो शक्श जिसकी यादों में मेरा दिल बार बार रोता है
ये कहना गलत नहीं एकतरफा प्यार अक्सर ऐसा ही होता है
जिसके दीदार तक को तरसती रहीं मेरी आंखे उम्र भर
अब कोई और उसकी बाहों में बड़े चैन से सोता है

©Ajay p.bhartiya वो शक्श जिसकी यादों में मेरा दिल बार बार रोता है
ये कहना गलत नहीं एकतरफा प्यार अक्सर ऐसा ही होता है
जिसके दीदार तक को तरसती रहीं मेरी आंखे उम्र भर
अब कोई और उसकी बाहों में बड़े चैन से सोता है

#Time

वो शक्श जिसकी यादों में मेरा दिल बार बार रोता है ये कहना गलत नहीं एकतरफा प्यार अक्सर ऐसा ही होता है जिसके दीदार तक को तरसती रहीं मेरी आंखे उम्र भर अब कोई और उसकी बाहों में बड़े चैन से सोता है #Time

008202abc39a1683c72cbd7a8794eb8d

Ajay p.bhartiya

वो जो मुझसे छुपाते थे
क्या सब उससे कह लेते हो
इतनी मोहब्बत, इश्क़ और प्यार
आख़िर कैसे सह लेते हो
मुझे अफ़सोस हुआ इक दिन सोचकर
किसी का दिल तोड़ने वालो
इतना खुश कैसे रह लेते हो ?

©Ajay p.bhartiya वो जो मुझसे छुपाते थे
क्या सब उससे कह लेते हो
इतनी मोहब्बत, इश्क़ और प्यार
आख़िर कैसे सह लेते हो
मुझे अफ़सोस हुआ इक दिन सोचकर
किसी का दिल तोड़ने वालो
इतना खुश कैसे रह लेते हो ?

वो जो मुझसे छुपाते थे क्या सब उससे कह लेते हो इतनी मोहब्बत, इश्क़ और प्यार आख़िर कैसे सह लेते हो मुझे अफ़सोस हुआ इक दिन सोचकर किसी का दिल तोड़ने वालो इतना खुश कैसे रह लेते हो ? #Shayari

008202abc39a1683c72cbd7a8794eb8d

Ajay p.bhartiya

मेरे तो ख्वाब तक को वो अपने जहन से जुदा करता है
वही शक्श जिसके लिए मेरा दिल सजदा करता है
मैं और मेरी मोहब्ब्त हम दो ही तो नापसंद हैं उसे
जाने अब वो किसको अपनी चाहतों से खुदा करता है
अब उसको हमबिस्तर होने की फरमाइशें आ रही हैं उस ओर से
ये देखना मुंतजिर होगा की अब वो क्या करता है ।

©Ajay p.bhartiya मेरे तो ख्वाब तक को वो अपने जहन से जुदा करता है
वही शक्श जिसके लिए मेरा दिल सजदा करता है
मैं और मेरी मोहब्ब्त हम दो ही तो नापसंद हैं उसे
जाने अब वो किसको अपनी चाहतों से खुदा करता है
अब उसको हमबिस्तर होने की फरमाइशें आ रही हैं उस ओर से
ये देखना मुंतजिर होगा की अब वो क्या करता है ।

#udas

मेरे तो ख्वाब तक को वो अपने जहन से जुदा करता है वही शक्श जिसके लिए मेरा दिल सजदा करता है मैं और मेरी मोहब्ब्त हम दो ही तो नापसंद हैं उसे जाने अब वो किसको अपनी चाहतों से खुदा करता है अब उसको हमबिस्तर होने की फरमाइशें आ रही हैं उस ओर से ये देखना मुंतजिर होगा की अब वो क्या करता है । #udas

008202abc39a1683c72cbd7a8794eb8d

Ajay p.bhartiya

खुशियों से भरा दिन रख लिया उसने
मेरे हिस्से अब बस तन्हा रातें हैं
पहले वो सपनों में आते थे तो सुकून मिलता था
अब यादों के ज़रिए दिल को अंदर से खाते हैं
अपनी बातों से रुलाना छोड़ दिया उसने
अब कुछ नये तरीकों से हमें सताते हैं
हमको मालूम है उनकी सारी हकीकत
फिर भी जाने क्यूं उसको इतना चाहते हैं ?
जिनको फुर्सत ना मिली कभी मुझसे मिलने की
अब वो किसी और से मिलने रोज़ कैफे जाते हैं
एक दोस्त मेरा उसके शहर का बोला मुझसे
यार वो दोनों साथ में बड़े खुश नजर आते हैं ।

©Ajay p.bhartiya खुशियों से भरा दिन रख लिया उसने
मेरे हिस्से अब बस तन्हा रातें हैं
पहले वो सपनों में आते थे तो सुकून मिलता था
अब यादों के ज़रिए दिल को अंदर से खाते हैं
अपनी बातों से रुलाना छोड़ दिया उसने
अब कुछ नये तरीकों से हमें सताते हैं
हमको मालूम है उनकी सारी हकीकत
फिर भी जाने क्यूं उसको इतना चाहते हैं ?

खुशियों से भरा दिन रख लिया उसने मेरे हिस्से अब बस तन्हा रातें हैं पहले वो सपनों में आते थे तो सुकून मिलता था अब यादों के ज़रिए दिल को अंदर से खाते हैं अपनी बातों से रुलाना छोड़ दिया उसने अब कुछ नये तरीकों से हमें सताते हैं हमको मालूम है उनकी सारी हकीकत फिर भी जाने क्यूं उसको इतना चाहते हैं ? #suspense #apart

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile