Nojoto: Largest Storytelling Platform
anmoldubeynikky7226
  • 168Stories
  • 305Followers
  • 3.0KLove
    0Views

Anmol Dubey (nikky)

लेखक

anmoldubey1.blogspot.com

  • Popular
  • Latest
  • Video
0097a1d26c3a65909eb0c853f0d46612

Anmol Dubey (nikky)

नहीं जिसमें दरबारी राग  मैं ऐसा इक साज हूँ।          
मैं नक्कारखाने में तूती की आवाज हूं!

नाजुक बहुत पंख मेरे फिर भी करता परवाज हूँ।
मैं नक्कारखाने में तूती की आवाज हूं! 

अन्जाम भला खुदा जाने, मैं तो सिर्फ आगाज हूँ ।
मैं नक्कारखाने में तूती की आवाज हूं! 

खुदा भी जिसको सुन पिघल जाये मैं वो मजलूमों की आवाज हूँ।
मैं नक्कारखाने में तूती की आवाज हूं! 

तथाकथित मुहाफिजों को नापसन्द जो मैं वो जुदागाना अन्दाज हूँ।
मैं नक्कारखाने में तूती की आवाज हूं!

©अनमोल दुबे नहीं जिसमें दरबारी राग  मैं ऐसा इक साज हूँ।
मैं नक्कारखाने में तूती की आवाज हूं!

नाजुक बहुत पंख मेरे फिर भी करता परवाज हूँ।
मैं नक्कारखाने में तूती की आवाज हूं! 

अन्जाम भला खुदा जाने, मैं तो सिर्फ आगाज हूँ ।
मैं नक्कारखाने में तूती की आवाज हूं! 

नहीं जिसमें दरबारी राग  मैं ऐसा इक साज हूँ। मैं नक्कारखाने में तूती की आवाज हूं! नाजुक बहुत पंख मेरे फिर भी करता परवाज हूँ। मैं नक्कारखाने में तूती की आवाज हूं!  अन्जाम भला खुदा जाने, मैं तो सिर्फ आगाज हूँ । मैं नक्कारखाने में तूती की आवाज हूं! 

0097a1d26c3a65909eb0c853f0d46612

Anmol Dubey (nikky)

‏ 
जिस हिसाब से Lockdown चल रहा है...

मुझे लगता नही की....
.
.
.
15 अगस्त से पहले आज़ादी मिलेगी...!!

-अनमोल दुबे (निक्की) #कोरोना
0097a1d26c3a65909eb0c853f0d46612

Anmol Dubey (nikky)

Smile कभी कभी छोटी छोटी बाते 
दिल को सुकून दे देती है...

   जैसे कि
" तुम्हारा वे बात वे बजह  मुस्कुराना "


-अनमोल दुबे (निक्की) #smile
0097a1d26c3a65909eb0c853f0d46612

Anmol Dubey (nikky)

Breaking news पत्रकारों से मोहब्बत जरा संभलकर करना 
जनाब ...
वरना हर नज़र और हर खबर में छपे 
दिखाई दोगे ...


अनमोल दुबे पत्रकारों से मोहब्बत जरा संभलकर करना जनाब .......
वरना हर नज़र और हर खबर में छपे दिखाई दोगे ........

पत्रकारों से मोहब्बत जरा संभलकर करना जनाब ....... वरना हर नज़र और हर खबर में छपे दिखाई दोगे ........ #अनुभव

0097a1d26c3a65909eb0c853f0d46612

Anmol Dubey (nikky)

विद न जइयो भूल से ,
नई तो निपट जो चूल से ।
#कोरोना #विद न जइयो भूल से ,
नई तो निपट जो चूल से ।
#कोरोना

#विद न जइयो भूल से , नई तो निपट जो चूल से । #कोरोना

0097a1d26c3a65909eb0c853f0d46612

Anmol Dubey (nikky)

जो तू नाराज हो मुझसे ,
तो शेर सूझे न शायरी । जो तू नाराज हो मुझसे ,
तो शेर सूझे न शायरी ।

जो तू नाराज हो मुझसे , तो शेर सूझे न शायरी ।

0097a1d26c3a65909eb0c853f0d46612

Anmol Dubey (nikky)

मुझे लिखने का शौक यूँ ही नही है ,
 
अलमारी किताबो से जिंदगी जख्मो से भरी 
पड़ी है ।




-अनमोल दुबे #मुझे लिखने का शौक यूँ ही नही है 
अलमारी किताबो से  जिंदगी जख्मो से भरी पड़ी है ।।

#मुझे लिखने का शौक यूँ ही नही है अलमारी किताबो से जिंदगी जख्मो से भरी पड़ी है ।।

0097a1d26c3a65909eb0c853f0d46612

Anmol Dubey (nikky)

मेरे दिल में जगह बनाई ,
फिर मुझे अपनी आदत लगाई। 
जब जरूरत बन गए हो हमारी ,
तब उन्हें दुनियादारी याद आयी।।

-अनमोल दुबे #मेरे दिल में जगह बनाई ,
फिर मुझे अपनी आदत लगाई। 
जब जरूरत बन गए हो हमारी ,
तब उन्हें दुनियादारी याद आयी।।

#मेरे दिल में जगह बनाई , फिर मुझे अपनी आदत लगाई। जब जरूरत बन गए हो हमारी , तब उन्हें दुनियादारी याद आयी।।

0097a1d26c3a65909eb0c853f0d46612

Anmol Dubey (nikky)

बड़े अजीब से हो गए रिश्ते आजकल, 
सब फुर्सत में है पर समय किसी के पास नही । #बड़े अजीब से हो गए रिश्ते आजकल, 
सब फुर्सत में है पर समय किसी के पास नही ।

#बड़े अजीब से हो गए रिश्ते आजकल, सब फुर्सत में है पर समय किसी के पास नही ।

0097a1d26c3a65909eb0c853f0d46612

Anmol Dubey (nikky)

मुझे सिर्फ इश्क़ है तुम से ।
कोई उम्मीद नही है तुम से।। 



-अनमोल दुबे (निक्की) मुझे सिर्फ इश्क़ है तुम से ।
कोई उम्मीद नही है तुम से।।

मुझे सिर्फ इश्क़ है तुम से । कोई उम्मीद नही है तुम से।।

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile