Nojoto: Largest Storytelling Platform
mananmaru9133
  • 18Stories
  • 2Followers
  • 112Love
    0Views

Manan Maru

  • Popular
  • Latest
  • Video
00a69fd3e714df9c640363ab2bc3f726

Manan Maru

प्यार के दिन मिला था मुझे प्यार,
हमसफर के रुप में मिला था मुझे एक यार

बाहों में दी जगह सर पर भी बिठाया मुझे,
प्यार का सही मतलब तुम्हीं ने सिखाया मुझे 

आदतें थोड़ी बुरी है बदल लेना वक्त के साथ,
पर वक्त कितना भी बुरा हो छूटने ना देना यह हाथ 

मेरे साथ चलने वाला एक साया हो तुम, कड़ी धूप में एक छाया हो तुम,
अगर मुश्किलें हैं महाभारत सी जिंदगी में तो उस से लड़ने के लिए कृष्ण की माया हो तुम, 

दो साल नहीं यह दो जन्म लगते हैं, जब से तुमसे मिली हूँ,
बंद कली सी थी पहले तुमसे मिलने के बाद ही इतनी खिली हूँ, 

इस रिश्ते का कोई मोल नहीं यह एक अनमोल गहना होगा,
प्यार कह कर टाल नहीं सकती इसे, इसे तो जिंदगी कहना होगा 

हाँ माना मैं बहुत परेशान करती हूँ, पर सताते तुम भी कम नहीं,
पर छुड़ा सके हाथ हमारा, इतना किसी भी लड़ाई में दम नहीं 

वक्त है जो मेरा तुम्हारा उसको आबाद बना लेना तुम,
बहुत सारा प्यार भेज रही हूँ इसे मन के कोने में रखकर याद बना लेना तुम, 

हमेशा करेंगे यह रिश्ता कायम यह वादा है हमारा,
भगवान खुशी और हँसी से भर दे यह जन्मदिन तुम्हारा। 

प्रशान्त,,,,, माझे तुझ्यावर खूप प्रेम आहे
                                                    
 सिर्फ तुम्हारी 
  नमिता

©Manan Maru ज्चुच

#navratri

9 Love

00a69fd3e714df9c640363ab2bc3f726

Manan Maru

।। श्री गणेश ।।

साँसे रुकी थी रक्त का प्रवाह नहीं,
माँ की आज्ञा ही सर्वप्रथम जान की भी परवाह नहीं।

हुआ पुनःजन्म, मिला नया अवतार भी,
विराजमान होने से इनके, झूम उठे सामने खड़ी कतार भी।

सहा प्रहार परशु का और कहलाए एकदंत,
फिर व्यास जी के उच्चारण सुनकर, लिखे कई ग्रंथ।

कुबेर के भंडार को, किया था इन्होने साफ,
चाँद का घमंड चूर कर, दिया था इन्होने श्राप।

पराजय करके असुर को, मूषक की सवारी बनाई,
विश्व घूमने का कहा, तब मां बाप की परिक्रमा लगाई।

मोदक खाकर मस्त रहते, सबका मन बहलाते हैं, सर्वप्रथम हो पूजन जिसका, वह विघ्नहर्ता कहलाते हैं।

                                           मनन... #ganesha

9 Love

00a69fd3e714df9c640363ab2bc3f726

Manan Maru

।। श्री गणेश ।।

साँसे रुकी थी रक्त का प्रवाह नहीं,
माँ की आज्ञा ही सर्वप्रथम जान की भी परवाह नहीं।

हुआ पुनःजन्म, मिला नया अवतार भी,
विराजमान होने से इनके, झूम उठे सामने खड़ी कतार भी।

सहा प्रहार परशु का और कहलाए एकदंत,
फिर व्यास जी के उच्चारण सुनकर, लिखे कई ग्रंथ।

कुबेर के भंडार को, किया था इन्होने साफ,
चाँद का घमंड चूर कर, दिया था इन्होने श्राप।

पराजय करके असुर को, मूषक की सवारी बनाई,
विश्व घूमने का कहा, तब मां बाप की परिक्रमा लगाई।

मोदक खाकर मस्त रहते, सबका मन बहलाते हैं, सर्वप्रथम हो पूजन जिसका, वह विघ्नहर्ता कहलाते हैं।

                                           मनन... #ganesha

8 Love

00a69fd3e714df9c640363ab2bc3f726

Manan Maru

।। श्री गणेश ।।

साँसे रुकी थी रक्त का प्रवाह नहीं,
माँ की आज्ञा ही सर्वप्रथम जान की भी परवाह नहीं।

हुआ पुनःजन्म, मिला नया अवतार भी,
विराजमान होने से इनके, झूम उठे सामने खड़ी कतार भी।

सहा प्रहार परशु का और कहलाए एकदंत,
फिर व्यास जी के उच्चारण सुनकर, लिखे कई ग्रंथ।

कुबेर के भंडार को, किया था इन्होने साफ,
चाँद का घमंड चूर कर, दिया था इन्होने श्राप।

पराजय करके असुर को, मूषक की सवारी बनाई,
विश्व घूमने का कहा, तब मां बाप की परिक्रमा लगाई।

मोदक खाकर मस्त रहते, सबका मन बहलाते हैं, सर्वप्रथम हो पूजन जिसका, वह विघ्नहर्ता कहलाते हैं।

                                           मनन... #ganesha

8 Love

00a69fd3e714df9c640363ab2bc3f726

Manan Maru

कल कहीं तिरंगा देखकर, जो चुप ना रही उन आवाजों को सलाम कह देना,

बेड़िया तोड़ी थी जिन पैरों ने, उन कदमों को सलाम कह देना,

लटक गई जो फंदे से, उन गर्दनो को सलाम कह देना,
देखा था जिन्होंने ख्वाब एक आजाद आसमान का, उन आंखों को सलाम कह देना,

उनकी वफादारी का मूल चुकाने की तो खैर हम किसी की औकात नहीं,

बस इस देश की आजादी के लिए जो हस्ते हस्ते कुर्बान हुए, छाती मे शोला, आंखों में अंगार और माथे पर गर्व लिए, उन वीरों को सलाम कह देना।

                                                       मनन... #nojoto2020
00a69fd3e714df9c640363ab2bc3f726

Manan Maru

मैं इनके लिए लिख रहा हूं ये मेरा सम्मान होगा,
लेकिन अगर नाम लिख दिया उस शख्स का तो उसका अपमान होगा।

ये वही है जिसने रन आउट होकर अपना डेब्यू बताया था,
फिर उसी ने क्रिकेट के भगवान को विश्व कप जिताया था।

ये वही है जिसने 0.09 सेकंड में गलियां उड़ाई है,
ये वही है जिसने बल्लेबाजी करते हुए विपक्षी टीम की फील्डिंग जमाई है।

ये वही है जिसने टीम मजबूत करने के लिए खुद की जगह गवाही है,
ये ज्यादा कहता नहीं बस अपनी मुस्कान से ही से जनता कमाई है।

ये वही है जो गलत बात पर अंपायर से लड़ जाता है, 
ये वही है जो आखरी बॉल पर भी छक्का झड़ जाता है।

ये वही है जिसने जीताई इंडिया को ट्रॉफी की माला है,
ये वही चेन्नई का शेर अपना थाला है।

ये वही है जो 2 अप्रैल 2011 को क्रीज पर आखरी तक बचा था,
इसका नाम लेने की जरूरत नहीं है जिसमें 6 मारकर उस रात को इतिहास रचा था।

                                                          मनन... #dilbechara
00a69fd3e714df9c640363ab2bc3f726

Manan Maru

Dhoni मैं इनके लिए लिख रहा हूं ये मेरा सम्मान होगा,
लेकिन अगर नाम लिख दिया उस शख्स का तो उसका अपमान होगा।

ये वही है जिसने रन आउट होकर अपना डेब्यू बताया था,
फिर उसी ने क्रिकेट के भगवान को विश्व कप जिताया था।

ये वही है जिसने 0.09 सेकंड में गलियां उड़ाई है,
ये वही है जिसने बल्लेबाजी करते हुए विपक्षी टीम की फील्डिंग जमाई है।

ये वही है जिसने टीम मजबूत करने के लिए खुद की जगह गवाही है,
ये ज्यादा कहता नहीं बस अपनी मुस्कान से ही से जनता कमाई है।

ये वही है जो गलत बात पर अंपायर से लड़ जाता है, 
ये वही है जो आखरी बॉल पर भी छक्का झड़ जाता है।

ये वही है जिसने जीताई इंडिया को ट्रॉफी की माला है,
ये वही चेन्नई का शेर अपना थाला है।

ये वही है जो 2 अप्रैल 2011 को क्रीज पर आखरी तक बचा था,
इसका नाम लेने की जरूरत नहीं है जिसमें 6 मारकर उस रात को इतिहास रचा था।

                                                    मनन... #MSDhoni

9 Love

00a69fd3e714df9c640363ab2bc3f726

Manan Maru

"पिंजरा-ए-पाठशाला"

उस पिंजरे की गली से आज फिर गुज़रना हो गया,
अब कोई ताल्लुक़ नही था उस से, फिर भी उसकी दिवारो मे दिल खो गया।

जब भरा हुआ था, तब उसने कई बाते सिखा दी थी,
और आज उस खाली पिंजरे ने पुरानी तस्वीरे दिखा दी थी,

जब देर हो जाती थी जाने मे तो वहा के पहरेदार ने कई बार मुझे रुलाया,
और आज समय पर तैयार खड़ा था उसके दरवाजे पर, लेकिन किसी ने अन्दर नही बुलाया।

आखिरी मे रुकना भी चाहा था, लेकिन समय की गती कम ना हूई,
और देखो आज भी याद करते करते रात हो गई लेकिन बाते कम ना हूई।

आज दूर से देख कर उस पिंजरे को एसा लगा की जिंदगी मे खुशिया ही कम हो गई,
और 'मेरे' उस पिंजरे को यू पराया देख, ये आखे भी नम हो गई।
                                    मनन... #hearts

8 Love

00a69fd3e714df9c640363ab2bc3f726

Manan Maru

"पिंजरा-ए-पाठशाला"

उस पिंजरे की गली से आज फिर गुज़रना हो गया,
अब कोई ताल्लुक़ नही था उस से, फिर भी उसकी दिवारो मे दिल खो गया।

जब भरा हुआ था, तब उसने कई बाते सिखा दी थी,
और आज उस खाली पिंजरे ने पुरानी तस्वीरे दिखा दी थी,

जब देर हो जाती थी जाने मे तो वहा के पहरेदार ने कई बार मुझे रुलाया,
और आज समय पर तैयार खड़ा था उसके दरवाजे पर, लेकिन किसी ने अन्दर नही बुलाया।

आखिरी मे रुकना भी चाहा था, लेकिन समय की गती कम ना हूई,
और देखो आज भी याद करते करते रात हो गई लेकिन बाते कम ना हूई।

आज दूर से देख कर उस पिंजरे को एसा लगा की जिंदगी मे खुशिया ही कम हो गई,
और 'मेरे' उस पिंजरे को यू पराया देख, ये आखे भी नम हो गई।
                                    मनन... #hearts

4 Love

00a69fd3e714df9c640363ab2bc3f726

Manan Maru

"पिंजरा-ए-पाठशाला"

उस पिंजरे की गली से आज फिर गुज़रना हो गया,
अब कोई ताल्लुक़ नही था उस से, फिर भी उसकी दिवारो मे दिल खो गया।

जब भरा हुआ था, तब उसने कई बाते सिखा दी थी,
और आज उस खाली पिंजरे ने पुरानी तस्वीरे दिखा दी थी,

जब देर हो जाती थी जाने मे तो वहा के पहरेदार ने कई बार मुझे रुलाया,
और आज समय पर तैयार खड़ा था उसके दरवाजे पर, लेकिन किसी ने अन्दर नही बुलाया।

आखिरी मे रुकना भी चाहा था, लेकिन समय की गती कम ना हूई,
और देखो आज भी याद करते करते रात हो गई लेकिन बाते कम ना हूई।

आज दूर से देख कर उस पिंजरे को एसा लगा की जिंदगी मे खुशिया ही कम हो गई,
और 'मेरे' उस पिंजरे को यू पराया देख, ये आखे भी नम हो गई।
                                    मनन... #hearts

5 Love

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile