Nojoto: Largest Storytelling Platform
sadhanasharma2393
  • 83Stories
  • 103Followers
  • 921Love
    2.0KViews

Sadhana Sharma

  • Popular
  • Latest
  • Video
00ad5151f21efe91c15e355429077ffe

Sadhana Sharma

अपनी अलग ही दुनिया थी हमारी 
जहाँ बस अपनो का ही बसेरा था
न जाने कब सारे अपने मुझे पीछे छोड़ गए
और हम यूँ वही पे अकेले रह गयें..

©Sadhana Sharma #dusk
00ad5151f21efe91c15e355429077ffe

Sadhana Sharma

बिना कोई अपराध किये हुए
जेल मे कैसे रहा जाता है 
ये हमें कोरोना सीखाता हैं।

©Sadhana Sharma

00ad5151f21efe91c15e355429077ffe

Sadhana Sharma

सबने मिलके देखा था कुछ सपना, सबने सजायी थी अपनी दुनिया।
सबके अपने अपने उसूल थे ज़िन्दगी के , और सबकी अपनी कुछ कहानियां थीं,और उन्ही सबके बीच मे कही छुपा था उनका सपना।
सबकी कहानिया और ज़िन्दगी के उसूल अलग जरूर थे, पर सबका सपना एक था। जो काफी था उन्हें एक होने के लिए ...
सब एक हुए, सबने साथ मे सफर भी तय किया ।
उसी सफर में किसी के सपने हकीकत में तब्दील हो गए , तो किसी के सपने टूट के बिखर गए।
आज सबके रास्ते अलग जरूर है,पर सबकी यादें अभी भी साथ हैं...
और आज सब हकीकत में साथ ना सही....
पर यादों में अभी भी साथ हैं।

©Sadhana Sharma
  #PoetInYou
00ad5151f21efe91c15e355429077ffe

Sadhana Sharma

सबने मिलके देखा था कुछ सपना, सबने सजायी थी अपनी दुनिया।
सबके अपने अपने उसूल थे ज़िन्दगी के , और सबकी अपनी कुछ कहानियां थीं,और उन्ही सबके बीच मे कही छुपा था उनका सपना।
सबकी कहानिया और ज़िन्दगी के उसूल अलग जरूर थे, पर सबका सपना एक था। जो काफी था उन्हें एक होने के लिए ...
सब एक हुए, सबने साथ मे सफर भी तय किया ।
उसी सफर में किसी के सपने हकीकत में तब्दील हो गए , तो किसी के सपने टूट के बिखर गए।
आज सबके रास्ते अलग जरूर है,पर सबकी यादें अभी भी साथ हैं...
और आज सब हकीकत में साथ ना सही....
पर यादों में अभी भी साथ हैं।

©Sadhana Sharma #PoetInYou
00ad5151f21efe91c15e355429077ffe

Sadhana Sharma

नही जी कुछ गलत मत समझना आपलोग, कि मैं कोई लड़के की बात नही कर रही वैसे भी वो सब फालतू चीजो के लिए वक़्त नही है मेरे पास..
खैर ये छोड़ो, मैं आगे बढ़ती हूँ।
एक दिन मेरा इन्तजार खत्म हुआ और मेरे इन्तेजार के साथ ही मेरी सारी उम्मीदें टूट गयी।मैं पल भर में आसमा से जमीं पे आ गिरी।
ऐसा लगा मेरे पास तो अब कुछ है ही नही,क्या करूँ मैं..
वो वक़्त बहुत,बहुत ही ज्यादा मुश्किल था मेरे लिए उसे मैं बया नही कर पाऊँगी
उस वक़्त में मेरी फैमिली,मेरी बेस्टी, मेरे फ्रेंड सबने साथ दिया मेरा।मैं गिर के और मजबूत हो गयी हु।क्योंकि अब मैंने अपना लक्ष्य बना लिया है,अब पता हैं मुझे की क्या करना है।
बढ़ रही हूं मैं धीरे-धीरे अपनी मंजिल की तरफ,मुश्किल तो बहुत है पर एक दिन मंजिल पे तो पहुँच ही जाउँगी।

©Sadhana Sharma #PoetInYou
00ad5151f21efe91c15e355429077ffe

Sadhana Sharma

यूँ तो मैं लिखती नही हूँ, पर आज मन किया लिखने का अपने ही बारे में या फिर यूँ कह ले मुझसे जुड़ी कुछ चीज़ें..
मैं ना हमेसा हँसने वाली और सबको हँसाने वाली लड़की हूँ
कहने को तो मेरी जान पहचान बहुतो से है पर मेरे दिल के करीब तो एक ही है मेरी बेस्टी.. जान है वो मेरी, अगर जान से भी बढ़कर कोई चीज होती है ना तो वो हैं मेरी बेस्टी।
हर दिन जो भी होता है कॉल करके सब हाल बताती हूँ उसे।
वैसे तो मैं बहुत खुश रहती हूँ, मुस्कुराते रहती हूँ, पर खैर छोड़ो..
मैन कही पे पढ़ा हैं..
मुस्कुराहटें झूठी भी हुआ करती है
इंसान को दखना नही समझना सीखो।
कहने को तो दो लाइन है ये ,पर इस दो लाइन में बहुत कुछ छिपा हैं। ठीक मेरी मुस्कुराहट की तरह..
एक चीज थी मेरी लाइफ में या उसे क्या कहूँ समझ नही आ रहा।उससे मैने बहुत उम्मीद लगाई थी, इंतजार में ही थी उसकी ,या फिर यूँ कह लो मुझे पूरा भरोसा था कि मेरी जो उम्मीद है वो पूरी होगी। उसके लिए मैने अपना सब कुछ छोड़ दिया ।

©Sadhana Sharma #PoetInYou
00ad5151f21efe91c15e355429077ffe

Sadhana Sharma

एक सपना देखा था मैंने, और मुझे पूरा यकीन था की मेरा सपना, मेरा हकीकत होगा। अपने सपने की सारी सीढिया चढ़ चूँकि थी मैं सिवाय अंतिम सीढ़ी के, बस उसी के इंतजार में तो थी मैं कि कब मैं अपना कदम आगे करु।
और अचानक से एक ऐसा तूफान आया की मेरे पॉव ही फिसल गए और मैं गिर के सीधे जमीन पे आ गयी।
मेरे सारे सपने जो बस हकीकत में बदलने ही वाले थे मुझसे बहुत दूर चले गए..
मेरा सपना तो टूटा ही साथ-साथ मुझे भी तोड़ गया ,पर वो कहते है ना कभी भी हार नही मानना चाहिए, तो मैं फिर से खड़ी हुई हूं ,और बढ़ा दिया है मैंने अपना पहला कदम, अपने सपनो के तरफ ।
मैं टूटी जरूर थी,पर हारी कभी नही और ना मैं हारूँगी,बल्कि मैं तो लडूंगी और तबतक लड़ते रहूँगी जबतक की मैं अपने सपनो को हकीकत मे ना बदलू।
अगर आप भी कभी टूटे हो या हार मान लिया हो,तो उठिये और बढ़ाइये अपना पहला कदम।
क्योंकि जबतक हम चलना शुरू नही करेंगे तबतक अपनी मंजिल तक नही पहुँचेंगे।

©Sadhana Sharma #PoetInYou
00ad5151f21efe91c15e355429077ffe

Sadhana Sharma

तो मैंने सुना है कोरोना अब फिर से वापस आ रहा है, पिछले साल कोरोना की बात ही कुछ और थी, जी बस हमारे लिए।
वो ग्राउंड के दिन जिनमे सुबह कर शाम में कुछ ज्यादा फर्क नही था।
वो लड़की जो इस सब से बिल्कुल अंजान थी इन दिनों में सब सीख जाती है
वो दिन जो यहाँ से बस इक सपने सा ही लगता है, क्योंकि अब शायद ही वो पल जीने को मिलेंगे।इन दिनों मे मेरे कुछ किस्से बने जिनमें बहुत से खूबसूरत लोग हैं।वो किस्से शायद ही कभी बन पाते अगर उन लोगों से मै न मिलती, पर मै मिली और किस्से बने।और फिर क्या था, वो महीनों का सफर मानो चंद दिनों मे बीत गया हो।खैर इस सफर में कुछ लोग ऐसे भी है जो हमसे पीछे छूट गये,और पीछे छूट गये उनके कुछ किस्से। तो वही कुछ लोग ऐसे भी है जो कहने को तो अभी भी साथ है , पर उनके और हमारे बीच की ये दूरी मापी नही जा सकती। पर जो भी लोग हो याद तो सभी आते हैं , कोई कम तो कोई ज्यादा।
इस सफर में मैं खुश तो बहुत थी , और फिर अचानक से ये कोरोना कम हुआ और मेरे पहले सेमस्टर की एग्जाम की डेट आयी ।
जैसे सबको अपने कैरियर की परवाह होती है मुझे भी थी और मैन ग्राउंड जाना छोड दिया ।
ग्राउंड छोड़ते ही सारे रिश्ते धुंधले पड़ गये।
जो उस सफर में अपने से लगते थे , सफर खत्म होते ही सब पराये बन गये ।
खैर जो भी हो सफर अच्छा था मेरा।
 सुना है कोरोना फिर से वापस आ रहा है ,पर वो दिन नही ।

©Sadhana Sharma #rayofhope
00ad5151f21efe91c15e355429077ffe

Sadhana Sharma

जिन यारों के साथ कभी सारा दिन बिता करता था,
आज उनसे मिलने को दिन गिनने पड रहे हैं।
वो लम्हे जो कभी बेवजह हुआ करते थे,
आज उन्हें जीने को भी वजह ढूंढने पड रहे हैं।

©Sadhana Sharma #rayofhope
00ad5151f21efe91c15e355429077ffe

Sadhana Sharma

मै याद भी सबको करती हूँ
और 
परवाह भी सबकी करती हूँ
बस अब मैंने जताना छोड़ दिया हैं...
क्योंकि सब खुश है अपनी दुनिया में
इसलिए मैनें भी खुश रहना सीख लिया हैं।

©Sadhana Sharma #HeartBook
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile