Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser4454722606
  • 15Stories
  • 31Followers
  • 105Love
    0Views

santoshi das pandey

  • Popular
  • Latest
  • Video
023255fd2fe041dee54f41f1424a3ffd

santoshi das pandey

#mountainlove #maountainair #पहाड़
023255fd2fe041dee54f41f1424a3ffd

santoshi das pandey

#पत्ता-पत्ता बूटा-बूटा ये हाल हमारा जाने है

#पत्ता-पत्ता बूटा-बूटा ये हाल हमारा जाने है #ज़िन्दगी

023255fd2fe041dee54f41f1424a3ffd

santoshi das pandey

तिमिर रात है, चीख पुकार है
 भोर की आस है, 
अब बन्द हो करुण क्रंदन
दुःखों की विदाई हो
ना बिछड़ने की बात हो
फिर हो एक नया सवेरा
साथ में पुरवाई हो
फिर वही गान हो
चेहरे पर मुस्कान हो
चिड़ियों की चहक हो
फूलों की महक हो
सभी निरोग हों 
फिर उसी भोर की आस है

©santoshi das pandey #covid19 #korona #koronawith2020 

#India
023255fd2fe041dee54f41f1424a3ffd

santoshi das pandey

महिला हो तुम, अबला नहीं,

जीवनदात्री, जगनिर्माता

जननी हो अबला नहीं।

तुम हो तो घर है, तुम हो तो वंश है

जननी हो तुम अबला नहीं।

तुम्हारे आँचल में छांव है

हृदय में तुम्हारे प्यार है

आंगन की रौनक तुमसे

जननी हो तुम अबला नहीं।

कभी उठाया शस्त्र तुमने

तो रानी लक्ष्मी बाई हो

हाथ में उठाया कलम तो देवी सरस्वती हो

रसोई की तुम ही अन्नपूर्णा हो

जननी हो तुम, अबला नहीं।

अपारशक्ति का भंडार हो तुम

जननी हो तुम, अबला नहीं।

©santoshi das pandey #womensday2021
023255fd2fe041dee54f41f1424a3ffd

santoshi das pandey

ये मजबूरी का बस्ता और किलकारी कांधे पर हम ले चले
उसी गांव की तरफ जहां से निकले थे दो जून की रोटी कमाने
जिंदगी कि फिक्र, फिर जोड़ेगा उसी पुराने छप्पर वाले घर से
उसी पुराने दरख़्त के नीचे फिर सुकून के पल गुजरेंगे
रोटी कम होगी, पर खुशियां अपार
हां शहर से पैसे कमाकर ही तो 
छप्पर की जगह घर की छत बनवानी थी
हां मां की आंखों का ऑपरेशन होना था
बहन की शादी के लिए तो पैसे जुटाने थे
इन सपनों पर पानी तो फिर गया
लेकिन उस पुराने घर से फिर जुड़ गए😢 #कोरोना #लॉकडाउन #कविता

कोरोना लॉकडाउन कविता

023255fd2fe041dee54f41f1424a3ffd

santoshi das pandey

तुमसे ही जीवन में हर खुशियां हैं,
तुम से ही घर में बहार है,
तुम ही जीवन की डोर हो, तुम ही संसार हो
बेहद खास रिश्ते से नवाजा है तुमने
हां 'माँ' बनाया है मुझे
तुम्हारे आने के इंतजार में गुजारे
वो नौ महीने
तुम्हें पाकर अपनी गोद में भूल गई थी सब पीड़ा
याद है मुझे, वो यादगार दिन
तुम्हारे आने का था सबको बेसब्री से इंतजार
मेरी कोख से बाहर की दुनिया तुमने देखी थी पहली बार
हां तुम रोए थे, बेहद धीमे
तुम्हारे उस क्रंदन की आवाज ने
मेरे कानों में मधुर बंशी बजाई थी
तभी तुम्हें देखने की गुजारिश डॉक्टर से की थी
उस दिन जो तुम रोये थे, दिल को बहुत भाय थे
मगर अब तुम्हारा रोना, नहीं भाता मुझे
तुम सदा मुस्कुराते रहो यही दुआ है मेरी
पूरे करो सपने तुम अपने, ऊंची हो उड़ान तुम्हारी
बस इक माँ की दुआ है तुम्हारी #मां
023255fd2fe041dee54f41f1424a3ffd

santoshi das pandey

धरती शांत, अम्बर शांत
शांत है ये सारा जहाँ
आदमी क्यों हैं कैद में? जानवर हैं आजाद!
इंसानों ने जो बोया है, काट रहे हैं आज
जान गंवाई हजारों ने, बीमार पड़े हैं आज।
प्रकृति से तुम करते आए खिलवाड़
फिर क्यों हो रहे हो हैरान।
तुमने की जो भूल है उसी का ये शूल है
वक्त है सम्भल जाओ प्यारे
व्यर्थ न करो ये जीवन
इतिहास गवाह है, सभ्यताएं तो धरती पर पहले भी थीं
कोरोना की जंग जीत कर समझो जीवन है अनमोल। #कोरोनकोहरानाहै
023255fd2fe041dee54f41f1424a3ffd

santoshi das pandey

आप संवाद अच्छे बोल लेते हो तो इसका मतलब यह बिल्कुल भी नहीं कि जो मौन है, वो गलत है

023255fd2fe041dee54f41f1424a3ffd

santoshi das pandey

तेरी यादों कि मजलिस से अभी निकली हूं
मैं अपना आशियाना भूल गई
राहों में मिलते गए लोग
अपना ही पता पूछती रह गई
शायद तेरी यादों में ,मैं खुद को ही भूल गई
जो गर याद आये, मुझे मेरी पहचान बता देना
मुझे मेरे आशियाने का पता बता देना
यादों के जख्म लिए, थक चुकी हूं अब
खुद को खोज सकूं मैं
अब वो राह भूल चुकी हूं मैं #yaadein
023255fd2fe041dee54f41f1424a3ffd

santoshi das pandey

उसने कभी मुझे अपना समझा ही नहीं
और हम उनमें अपनापन तलाश बैठे

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile