Nojoto: Largest Storytelling Platform
rahulkumar1970
  • 446Stories
  • 70Followers
  • 4.2KLove
    8.5KViews

Rahul Keshwanshi

I am a poet . I have written many good poems,quotes and stories. my hobby is singing, dancing,comedy,and motivating session.

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
02e09b9a7052a0cd7dd792225432fbbd

Rahul Keshwanshi

"🎉प्रकृतिवादी🎉"
प्रकृति से है सदियों से नाता
नदी-नाला पहाड़-पर्वत जल-जंगल-जमीन से
गहरी मोहब्बत हमें है भाता
हम हैं गड़रिये हम हैं बनजारे
आदिकाल से जी रहें हैं वन के सहारे
दातून-फूल-फल-पत्ते लकड़ियां बेचकर
जीतें हैं नन्हें सांसों को सींचकर
तल-तालाबों-नालाओं से करकै खेतीबारी
देख अबतक है हमने ये जीवन गुजारी
जैसे बादलों को है हरे-भरे जंगल की आस
वैसे हम किसानों को मिटती मानसून से प्यास
यहीं घर मेरा यहीं शहर मेरा 
यहीं कटता अंधेरा मेरा होता सवेरा
ये बड़ा पहाड़ मेरी आन-बान-शान है
ये है तो मेरी जान है वरन् जीवन मेरी कुर्बान है
तू अमीर बड़ा है शायद तेरे लिए तो ये बस पहाड़ है
पर मेरी मरती-सुखती जीवन का शीतल छाये की आड़ हैं
'केशवंशी' कहता है प्रकृति के बिना हम नहीं हैं
अगर ये संरक्षित-सुरक्षित तो हमें कोई गम नहीं है
कवि:-राहूल केशवंशी

©Rahul Keshwanshi
  प्रकृतिवादी

प्रकृतिवादी #कविता

27 Views

02e09b9a7052a0cd7dd792225432fbbd

Rahul Keshwanshi

मजबूर मत कर मुझे 
राजनीति में आने को
तेरी सकल लायक ना बचेगी 
इस भोले से जमानें 
को दिखाने को

©Rahul Keshwanshi

3,427 Views

02e09b9a7052a0cd7dd792225432fbbd

Rahul Keshwanshi

पारसनाथ
बड़ा पहाड़ (पारसनाथ)हमारा है
हमें प्राणों से भी प्यारा है
कोई सज्जन नंगै पांव बाहर से आए
शिखर तक जाने की मनसा जताए
तो हमने ही उसे शीर्ष पर की राह बताए
वो शिखर चढ तपस्या में लीन हो जाए
ऐसे तपस्वी को ना हमने कभी छेड़ा है
ना ही कभी उनकी तपस्या तोड़ा है
आने ना दी कभी उन्हें मोक्ष प्राप्ति में बाधा
 हम आदिवासी इतने सरल ठहरें सीधा-साधा
हम हुए सहायक गैर धर्म की आस्था में
सदैव किया सहयोग उनकी व्यथा में
कभी हमारे कारण ठेस ना पहुंचे  तेरी आस्था पर 
हमनें सिंगबोंगा देवता को मनाया दूर बलि देकर
तूम ठहरे पैसे वाले अमीर किस्म के बडा-बडाया
जो मेरा बड़ा पहाड़ पर सुंदर-सा मंदिर बनवाया
तब मानवता को सहेज हमने ना कभी रोका
ना‌ तुझे तेरी धर्म-कर्म विकास पर टोका
आज तूम चले हो मेरे बड़ा (पारसनाथ) पहाड़ पर
इसे मुझसे छीनने तू अपनी धर्म की आड़ पर
ये मनसा तेरी कभी पूरण ना हो पायेगा
तेरे ये बूरे सोंच टूट-टूट चूरण सा हो जायेगा
हमें कभी जूदा ना कर पाओगे मेरे पहाड़-पर्वत से
जब कभी फना-खफा ना कभी नाराज हुए हम
तो तूम कैसे दूर हो कर दोगे हमें अपनी मोहब्बत से
कवि--राहुल केशवंशी

©Rahul Keshwanshi
02e09b9a7052a0cd7dd792225432fbbd

Rahul Keshwanshi

बहाने बहुत हैं
ज़मानें को दिखाने को
लेकिन स्वयं से बेईमानी
तुझे कभी राज ना आएगी
कर कुटेगा, मर मिटेगा
फिर भी सर पे तेरी
 उन हसीन सपनों की ताज ना आएगी

©Rahul Keshwanshi
02e09b9a7052a0cd7dd792225432fbbd

Rahul Keshwanshi

अब भी समय है खंगालो खुद को
बस तन- मन से गंदगीयां हटाओ
एक  सज्जन व्यक्ति-सा निखार लाओ
बह ना जाओ इन तुच्छ दिलों की दास्तां में
अब भी समय है संभालो खुद को

©Rahul Keshwanshi #कठपुतली
02e09b9a7052a0cd7dd792225432fbbd

Rahul Keshwanshi

change your mindset 
to achieve your goal 
and change your life

©Rahul Keshwanshi
02e09b9a7052a0cd7dd792225432fbbd

Rahul Keshwanshi

बस क्यूं कर दिया??
डालता रह बाधायें
निपट लूंगा

©Rahul Keshwanshi
02e09b9a7052a0cd7dd792225432fbbd

Rahul Keshwanshi

अगर अभी तेरे अंदर
तेरे लक्ष्य को जीतने की
मचलती हुई लहरों सी एक समंदर है
तो याद रखना कल तु हि
इस जग का जाबांज सिकंदर है

©Rahul Keshwanshi #Shadow
02e09b9a7052a0cd7dd792225432fbbd

Rahul Keshwanshi

थककर मत बैठ
मंजिल के मुसाफिर हो
ध्यान रहे मंजिल अभी दूर है
बाधाएं आएंगी-जाएंगी
 पर डटे रहना और दिल से कहना
यही तो जिंदगी की एक फितूर है

©Rahul Keshwanshi
02e09b9a7052a0cd7dd792225432fbbd

Rahul Keshwanshi

कोमेडी,चूटकुले और हंसी के टिप्पणियों से..
अपने अनोखे अंदाज से जग को हंसाने वाला राजू जब तक था पूरी दूनियां को हंसाया 
वही आज हमें आंखों में नमीं दे गया
जो हंसाते-हंसाते पेट में दर्द कर देता
वो आज हमें छोड़कर आंसुओं में फंसाया
🙏🙏भगवान अपनी चरणों में स्थान दें😭😭😭

©Rahul Keshwanshi #RIPRaju
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile