“औरों को आईना जान कर, अपने ख्याल उनसे कहता हूँ...”
- प्रेम
33Stories
57Followers
365Love
1.4KViews
Popular
Latest
Video
Surendra Sharma
“नहीं सुनना नहीं मुझको,
तेरी झूठी कहानी।
प्यार की बातें हैं इसमें,
प्यार नहीं।
दिखावा है, सच्चाई नहीं।
प्यार नहीं तो मना कर,
है भीतर तो बयां कर,
बेवजह क्यों उलझाए हुए है, #Monday#लव
Surendra Sharma
“मतों में भेद होना।
दुःख का एकमात्र कारण है।”
- प्रेम #विचार
Surendra Sharma
“बहुत समझाया लेकिन समझता नहीं है,
वहीं लगता है मन, जहाँ उसे लगना होता है।
दिमाग की नहीं सुनता, फिर जो हो सो हो।”
- प्रेम #Hindi#विचार
Surendra Sharma
“बेमानी करके ईमानदारी मांगते हो,
करके कामचोरी, रोजगार मांगते हो।
क्रोध करके स्नेह मांगते हो,
करते हो हिंसा और शांति मांगते हो।
असत्य के व्यवहार में, सत्यता मांगते हो,
व्यभिचार में रमे, चरित्र मांगते हो,
असभ्य हो स्वयं और सभ्य बेटा मांगते हो।
#New#विचार
Surendra Sharma
“चेहरे हजार ओढ़े हो,
खुदको को भी पता ना होगा
कौन-सा असल है,
कौन-सा अपना है।”
- प्रेम #feelings#Hindi#विचार