Nojoto: Largest Storytelling Platform
hariomshrivastav7489
  • 622Stories
  • 36Followers
  • 6.3KLove
    1.4LacViews

Hariom Shrivastava

M.A., LL.B. Rtd. Commercial Tax Officer, Bhopal, M.P.

  • Popular
  • Latest
  • Video
0377c8e671acbfc9d9099fb3fe1de7a1

Hariom Shrivastava

White - कुण्डलिया# - “अमरीकी फंड”
-------------------------------------

अमरीका ने कह दिया, भारत भेजा फंड।
इस पर सारी पार्टियाँ, कहतीं अंड-चमंड।।
कहतीं अंड-चमंड, अनर्गल कुछ भी बोलें।
लेकिन असली भेद, नहीं कोई भी खोलें।।
बना आज जंजाल, फंड यह सबके जी का।
भेज रहा है फंड, किसे आखिर अमरीका।।

- हरिओम श्रीवास्तव -

©Hariom Shrivastava #Couple
0377c8e671acbfc9d9099fb3fe1de7a1

Hariom Shrivastava

White   -कुण्डलिया -

ताकतवर से शत्रुता, काम हार तकरार।
नींद न आने के प्रमुख, कारण हैं ये चार।।
कारण हैं ये चार, किंतु यह नया जमाना।
अब है कारण खास, कभी भी कुछ भी खाना।।
भोजन घर का शुद्ध, न मँगवाएँ बाहर से।
और न पालें बैर, कभी भी ताकतवर से।।

-हरिओम श्रीवास्तव-

©Hariom Shrivastava #GoodMorning
0377c8e671acbfc9d9099fb3fe1de7a1

Hariom Shrivastava

-कुण्डलिया- :: शीर्षक - “कुंभ”

एक तिहाई देश ने, किए हैं कुंभ स्नान।
बाकी सभी बना रहे, जाने का ही प्लान।।
जाने का ही प्लान, किंतु वे जाएँ कैसे।
जाना टेड़ी खीर, भले हों कितने पैसे।।
रेलों में है भीड़, जाम सड़कों पर भाई।
एक अरब हैं शेष, नहाए एक तिहाई।।

-हरिओम श्रीवास्तव-

©Hariom Shrivastava
0377c8e671acbfc9d9099fb3fe1de7a1

Hariom Shrivastava

White -कुछ दोहे-

1-
जीवन में अपना लिया, जिसने नियमित योग।
उसके पास न फिर कभी, फटक सके हैं रोग।।
2-
अति भक्षण करके करे, जो दिनभर आराम।
वह जाता अति शीघ्र ही, असमय ही सुरधाम।।
3-
जिसको रहना बंधुवर, सुखी स्वस्थ सम्पन्न।
सुबह-शाम कसरत करे, कम खाए वह अन्न।।
4-
तन मन जिसका स्वस्थ हो, सुखी वही इंसान।
उसको ही जग में मिले, धन बल यश गुण ज्ञान।।

-हरिओम श्रीवास्तव-

©Hariom Shrivastava #Sad_Status
0377c8e671acbfc9d9099fb3fe1de7a1

Hariom Shrivastava

White  -कुण्डलिया- शीर्षक :: “भीड़”

जनता रह जाए जहाँ, मात्र भटकती भीड़।
तब मन में होती बहुत, इसी बात से पीड़।।
इसी बात से पीड़, भीड़ कैसी हो जाती।
अपनी ही वह जान, दाँव पर स्वयं लगाती।।
नेताओं का काम, भीड़ से ही सब बनता।
सत्ता की है रीढ़, भीड़ वाली यह जनता।।

-हरिओम श्रीवास्तव-

©Hariom Shrivastava #GoodMorning
0377c8e671acbfc9d9099fb3fe1de7a1

Hariom Shrivastava

White - कुण्डलिया -

कठपुतली का खेल है, मायावी संसार।
डोर उसी के हाथ में, जो है पालनहार।।
जो है पालनहार, वही सब नाच नचाता।
भटके जो किरदार, उसे भी वही बचाता।।
गिर जाता नेपथ्य, छोड़ देता जब सुतली।
हो जाती निष्प्राण, डोर के बिन कठपुतली।।

- हरिओम श्रीवास्तव -

©Hariom Shrivastava #sad_quotes
0377c8e671acbfc9d9099fb3fe1de7a1

Hariom Shrivastava

White -कुण्डलिया-

नेता भी होने लगे, अब तो डाउनलोड।
जो कुर्सी की चाह में, सदा बदलते मोड।।
सदा बदलते मोड, और एक्शन में आते।
निज दल से अविलंब, स्वतः डाउन हो जाते।
सत्ता दल भी लोड, उन्हें फ़ौरन कर लेता।
होते डाउनलोड, निरंतर ही अब नेता।।

-हरिओमश्रीवास्तव-

©Hariom Shrivastava #love_shayari
0377c8e671acbfc9d9099fb3fe1de7a1

Hariom Shrivastava

White - दुमदार दोहा -

बीस लाख श्रद्धालु हैं, कल से रोड अरेस्ट।
पाँच लाख वाहन फँसे, यही खबर लेटेस्ट।।
कुंभ सबको है जाना।
सभी को वहाँ नहाना।।

-हरिओम श्रीवास्तव-

©Hariom Shrivastava #GoodNight
0377c8e671acbfc9d9099fb3fe1de7a1

Hariom Shrivastava

White - कुण्डलिया - “कुंभ स्नान”
""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""
जाकर मैंने कर लिया, आखिर कुंभ स्नान।
फोटो ले पाया नहीं, अब क्या हो भगवान।।
अब क्या हो भगवान, पोस्ट मैं डालूँ कैसे।
बिना चित्र-चलचित्र, कौन मानेगा ऐसे।।
था भीषणतम जाम, किंतु आ गया नहाकर।
क्या फोटो या रील, पुनः बनवाऊँ जाकर।।

-हरिओमश्रीवास्तव-

©Hariom Shrivastava #sad_qoute
0377c8e671acbfc9d9099fb3fe1de7a1

Hariom Shrivastava

White दिल्ली चुनाव विश्लेषण पर कुछ दुमदारदोहे
1-
मद्य नीति से ‘आप’ का, हुआ पतन आरंभ।
और   केजरीवाल   को,  ले  डूबा   है   दंभ।।
सभी अपनों को छोड़ा।
और समझौता तोड़ा।।
2-
शीशमहल भी बन गया, मुद्दा जब से खास।
तब से उनकी हार का, सबको था आभास।।
महल ऐसा बनवाया।
उसी ने इन्हें हराया।।
3-
जिस दिन से पीड़ित हुईं, सांसद मालीवाल।
उस  दिन  से  ही  गर्त  में,  गिरे  केजरीवाल।।
आह  नारी की ले ली।
बात फिर भी थी ठेली।।
4-
दिल्ली से गिल्ली उड़ी,गए केसरीवाल।
रामकथा उल्टी कही,खूब बजाए गाल।।
जहर पानी में घोला।
झूठ भारी है बोला।।
5-
दिल्ली वालों का हुआ, मोह ‘आप’ से भंग।
बीजेपी  में  जीत  की,  छाई  आज  उमंग।।
काम खैरात न आई।
‘आप’ की हुई विदाई।।

- हरिओम श्रीवास्तव -

©Hariom Shrivastava #good_night
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile