Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser5004079795
  • 840Stories
  • 0Followers
  • 0Love
    0Views

पूजा निषाद

  • Popular
  • Latest
  • Video
03bd07ef7921ebb042ce08947877b985

पूजा निषाद

यहां शून्य को भी 
इस बात की चिन्ता है कि 
कब, कहां, कैसे 
किसी को कितनी 
एहमियत देनी है,

मैं तो फिर भी लड़की हूं 
परखूंगी तो सही 
तुम पर मर मिटने से पहले 

और इसके लिए वाकई
शर्मिंदा नहीं हूं !

03bd07ef7921ebb042ce08947877b985

पूजा निषाद

बुलंदियों पर 
ले आए हैं मुझको 
मन्नतों के धागे,

मोहब्बत 
कैसी भी हो 
माँ जैसी थोड़ी है
🌺 Bulandiyon par le aaye hain mujhko 
mannaton ke dhaage
Mohabbat kaisi bhi ho 
maa jesi thodi hai ♥️

Bulandiyon par le aaye hain mujhko mannaton ke dhaage Mohabbat kaisi bhi ho maa jesi thodi hai ♥️

03bd07ef7921ebb042ce08947877b985

पूजा निषाद

दुर्गम रास्ता,पथरीला मंज़र,
असफलताओं की अनंत 
देहड़ियां, 

सहस्त्र ठोकरें 
खा कर 
.
.
.
तुम आज की नारी हो!!!
(Read in caption)
 जिन्दगी दौड़ती चली जा रही है 
और मैं भी उसके पीछे भाग
रही हूं निरंतर 

सर पर फ़र्ज का बोझ  है 
आंखों में कई सपने 
और पांव में रिश्तों की 
बेड़ियां ।

जिन्दगी दौड़ती चली जा रही है और मैं भी उसके पीछे भाग रही हूं निरंतर सर पर फ़र्ज का बोझ है आंखों में कई सपने और पांव में रिश्तों की बेड़ियां । #नारी #yqbaba #yqdidi #yqhindi #yqdidiquotes

03bd07ef7921ebb042ce08947877b985

पूजा निषाद


अपरिचित सी धारा
(read in caption)
 रोज़ 
इसी आशा में सोती हूं 
कि यह कमरा 
मुझे कल क्या देगा, 

चूंकि यह वास्तव में
देता है

रोज़ इसी आशा में सोती हूं कि यह कमरा मुझे कल क्या देगा, चूंकि यह वास्तव में देता है #yqdidi #yqhindi #अपरिचित

03bd07ef7921ebb042ce08947877b985

पूजा निषाद

कभी किसी को व्यथा बताते बताते 
खत्म हो जाती हैं पगडंडियां, 
शब्द सिधार जाते हैं परलोक 
फिर भी लगता जैसे मन हल्का नहीं हुआ

और कभी कोई यूं ही 
समझ लेता है मौन

तब लगता है
स्वर्ग अगर कहीं है तो यहीं है
और यही है 
आत्मा को परमात्मा कर देने
वाला प्रेम
❤ क्यों कि मौन में उपजा प्रेम शब्दों के महल बनाने से कहीं ज्यादा परिपक्व है 🌸
.
.
.
#yqdidi #yqdidihindipoetry

क्यों कि मौन में उपजा प्रेम शब्दों के महल बनाने से कहीं ज्यादा परिपक्व है 🌸 . . . #yqdidi #yqdidihindipoetry

03bd07ef7921ebb042ce08947877b985

पूजा निषाद

संसार के सभ्य पुरूषों ने
जाना है, समझा है
सुबह को बोझिल उठती 
स्त्रियों को,आग में पकते हर दिन
जिस्म की पिपासा को ;

सो हाथ बंटा दिया है 
इन्होने चूल्हे-चौंके में, 
घर को अपना घर समझ के।

निस्संदेह ही संसार के सभ्य 
पुरूषों ने  सिरजा है अस्ल में 

प्रेम, गृहस्थी और 
सभ्यता की 
परिभाषा को । ♥️

♥️

03bd07ef7921ebb042ce08947877b985

पूजा निषाद

कितनी बार निकालना चाहा 
गुस्सा 
कितनी दफा छोड़ना चाहा 
भारीपन 

लेकिन मुझसे सतत ही 
चुना गया 
या तो त्याग या तो 
प्रेम 

जिसमें पीड़ा निश्चित थी ।

03bd07ef7921ebb042ce08947877b985

पूजा निषाद

समय का रूख बदला जा सकता है
आकाश का कद नापा जा सकता है 
और बनाया जा सकता है मेहनत 
से भाग्य तक 

पर यह एक मध्यमवर्गी परिवार का 
लड़का जानता है कि
कभी नहीं लौटाया जा सकता 
सादगी से न्योछावर किया हुआ
प्रेम और धन

और ना ही कभी टटोला जा सकता है ;
बहुत कुछ त्यागा हुआ
पिता जी का मन
🍃 ♥️
.
.
.
#yqdidi #yqhindi

♥️ . . . #yqdidi #yqhindi

03bd07ef7921ebb042ce08947877b985

पूजा निषाद

चांद देखा सबने 
किसी ने दाग नहीं देखा 
प्यार तक देखा फक़त 
प्यार के बाद नहीं देखा "

खामियां चरा-गाह है
मुकम्मल इश्क की,
खामियों से बुझ कर जलता 
किसी ने चराग़ नहीं देखा।

क्या देखा है फिर जिसने भी 
देखा मुझको तन्हा
मेरी जान के सदके से मुझको 
आबाद नहीं देखा। chaand dekha sabne 
Kisi ne daagh nahi dekha
Pyar tak dekha faqat
Pyar ke baad nahi dekha.

Khaamiyan chara-gah hain 
mukammal ishq ki
Khamiyon se bujh kar jalta

chaand dekha sabne Kisi ne daagh nahi dekha Pyar tak dekha faqat Pyar ke baad nahi dekha. Khaamiyan chara-gah hain mukammal ishq ki Khamiyon se bujh kar jalta #yqdidi #yqshayari #yqhindiurdu

03bd07ef7921ebb042ce08947877b985

पूजा निषाद

जाने क्यों तुम्हे,
जबकि सोचते ये हैं 
कि अब नहीं सोचेंगे ! #रातकाअफ़साना #collab #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile